Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो शूट में देखिए मदालसा शर्मा की ये दिलक़श अदाएं

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 05:35 PM (IST)

    इस शुक्रवार को रिलीज हुई जिमी शेरगिल और योगेश कुमार स्टारर फिल्म दिल साल सनकी के लिए मदालसा ने एक फोटो शूट करवाया है जिसमे वो इंडियन और वेस्टर्न ऑउटफिट में नजर आ रही हैं।

    मुंबई। अपने जमाने की चरित्र अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी मदालसा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'दिल साला सनकी' के लिए मदालसा ने एक खूबसूरत फोटो शूट करवाया जिसमें उसकी दिलक़श अदाएं नज़र आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी ,तमिल ,तेलगु ,कन्नड़ और जर्मन भाषा की फिल्मों में काम करने वाली मदालसा शर्मा ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की फिल्म ' एंजल' से हिंदी फिल्मों में शुरुआत की थी और इसके बाद वो राजीव खंडेलवाल के साथ ' सम्राट एंड कंपनी' में भी दिखीं।

    इस 'साइको-लव स्टोरी'का हिस्सा नहीं हैं अक्षय कुमार

    इस शुक्रवार को रिलीज हुई जिमी शेरगिल और योगेश कुमार स्टारर फिल्म दिल साल सनकी के लिए मदालसा ने एक फोटो शूट करवाया है जिसमे वो इंडियन और वेस्टर्न ऑउटफिट में नजर आ रही हैं।

    दिलीप कुमार ने कर दी सायरा बानो की ये 'शिकायत'' दूर

    छोटे बजट की इस रोमांटिक फिल्म में मदालसा के काम की तारीफ़ भी की जा रही है। फिल्म और फोटो शूट के लिए मदालसा ने अपने बाल भी छोटे करवाए हैं।

    बस चंद दिनों की बात , फिर ' यहां ' से हो जाएगी आलिया की बिदाई !