Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस 'साइको-लव स्टोरी' का हिस्सा नहीं हैं अक्षय कुमार

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 01:57 PM (IST)

    वैसे खबर है कि अक्षय कुमार से इस फिल्म को लेकर बात की गई थी लेकिन खिलाड़ी कुमार ने फिलहाल इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

    मुंबई। अक्षय कुमार इन दिनों एक के बाद एक ऑफ़-बीट' फ़िल्में करने में लगे हुए हैं। उनका ज्यादा जोर या तो देशप्रेम से जुडी कहानियों की तरफ है या सच्ची घटनाओं पर और इसी कारण वो किसी दूसरे तरह की फिल्म में दिलचस्पी भी नहीं दिखाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल प्रियंका चोपड़ा के साथ 'मेरी कॉम' और ऐश्वर्या बच्चन के साथ 'सरबजीत' बनाने वाले ओमंग कुमार ने पिछले दिनों अपनी नई फिल्म का ऐलान किया। फिल्म का टाइटल ' फाइव 'रखा गया है और ये एक साइकोलॉजिकल लव स्टोरी होगी। फिल्म की शूटिंग 2018 की जनवरी से लन्दन और ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में की जायेगी। पिछले दिनों एक खबर आई थी कि अक्षय कुमार को इस फिल्म में लीड रोल के लिए साइन किया गया है। लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों ने इस बात को खारिज किया है। उनका कहना है कि अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं है और फिलहाल लीड रोल के लिए बड़े स्टार की तलाश चल रही है। वैसे खबर है कि अक्षय कुमार से इस फिल्म को लेकर बात की गई थी लेकिन खिलाड़ी कुमार ने फिलहाल इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

    बस चंद दिनों की बात , फिर ' यहां ' से हो जाएगी आलिया की बिदाई !

    दरअसल अक्षय ने 'बेबी ' , 'हॉली-डे, ''एअरलिफ्ट और ''रुस्तम जैसी फिल्मों से ये संकेत दे दिया है कि उनका रुझान अब किस ओर है। आने वाले समय में अक्षय , 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा 'नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के बैकड्रॉप में है।