Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस चंद दिनों की बात , फिर ' यहां ' से हो जाएगी आलिया की बिदाई !

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 01:30 PM (IST)

    बताते हैं कि आलिया ने मुंबई के जुहू इलाके में तीन बेडरूम का एक नया घर ख़रीद लिया है। ये घर आलिया के पुराने घर से बिलकुल पास है और यहां आलिया अपनी बहन शाहीन रहेंगी।

    मुंबई। बॉलीवुड में एक हद तक नाम कमाने के बाद अक्सर ही सितारे अपने लिए प्राइवेसी ढूंढने लगते हैं और परिवार से दूर अपने लिए एक अलग आशियाना बना लेते हैं। अब ऐसा ही कुछ करने जा रही है आलिया भट्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये खबर तो काफी पहले ही आ चुकी थी कि आलिया भट्ट अब अपने पिता महेश भट्ट और माँ सोनी राजदान अलग रहना चाहती है और अपने लिए नए घर तलाश रही है। खबर कि आलिया को उसका नया आशियाना मिल गया है जहाँ वो नवरात्र के मौके पर शिफ्ट हो जाएगी। बताते हैं कि आलिया ने मुंबई के जुहू इलाके में तीन बेडरूम का एक नया घर ख़रीद लिया है। ये घर आलिया के पुराने घर से बिलकुल पास है और यहां आलिया अपनी बहन शाहीन रहेंगी। आलिया के नए घर को इन दिनों इंटीरियर डिजाइनर रिचा बहल डेकोरेट कर रही हैं। इस मकान को बोहेमियन और यूरोपियन स्टाइल का लुक दिया जा रहा है। बताते हैं कि आलिया पूरे डेकोरोशन में खूब दिलचस्पी दिखा रही है और अपनी ओर से कई आइडिया भी दिए हैं। यही नहीं हाल ही में आलिया ने लन्दन, मैक्सिको और दुबई जा कर पर्दे, कुशन और फर्नीचर की भी शॉपिंग की है।आलिया के इस घर की बालकनी में भी खूबसूरत प्लांटेशन किया जाएगा और टी-बार'' बनाने की भी योजना है।

    अक्षय कुमार ने जो काम किया है, वो कोई असली हीरो ही कर सकता है!

    गौरतलब है कि बॉलीवुड के मेल स्टार अपने लिए पारिवारिक घर होते हुए भी प्राइवेसी के लिए नया घर खरीदते हैं लेकिन हाल के वर्षों में ये ट्रेंड फीमेल स्टार्स में भी दिखा है। कटरीना और दीपिका मुंबई से बाहर की रही है इसलिए उन्हें यहाँ अकेले के लिए घर खरीदना पड़ा लेकिन प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा जैसी अभिनेत्रियां भी अपने लिए अलग घर ले चुकी हैं।