लारा दत्ता ने बताया, जब उनके पति ने बदला था बेटी का डायपर
अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' से बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी लारा दत्ता का कहना है कि वो हर उस मौके को एंजॉय कर रही हैं, जो उनके सामने आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं मदरहुड (मातृत्व) का मजा ले रही हूं और मुझे लगता है

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' से बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी लारा दत्ता का कहना है कि वो हर उस मौके को एंजॉय कर रही हैं, जो उनके सामने आ रहे हैं।
सोनाक्षी ने ऐसी जगह बनवाया टैटू, देख कर रह जाएंगे दंग
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं मदरहुड (मातृत्व) का मजा ले रही हूं और मुझे लगता है कि मैं ऐसी इंसान हूं जो चीजों को कोमलता के साथ लेती है। मेरी बेटी सायरा अब स्कूल जा रही है तो अब मैंने फिर से काम करना शुरू कर दिया है। मैं हर उस चीज को एंजॉय कर रही हूं जो मेरे सामने आ रही है।'
एक इवेंट में पहुंची लारा ने अपने पति महेश भूपति से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि उस वक्त क्या हुआ जब उनके पति को सायरा का डायपर बदलना पड़ा था।
लारा ने बताया, 'ये देखना काफी मजेदार था कि महेश उसे कैसे बदलते हैं। मैं पहली बार एक अवॉर्ड के लिए गई थी और जब मैं वापस आई तो महेश इस बात को लेकर परेशान थे कि सायरा का डायपर कैसे बदला जाए। लेकिन थोड़ी सी मदद मिलने के बाद उन्होंने डायपर बदल दिया।'
लारा ने बताया कि उन्हें काफी ऑफर्स मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे कॉमेडी फिल्में करने में मजा आता है और 'सिंह इज ब्लिंग' के बाद मुझे काफी ऑफर्स मिल रहे हैं। फिलहाल मैं 'अजहर' और 'फितूर' की शूटिंग में बिजी हूं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।