Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार के साथ Chiggy Wiggy कर चुकी सिंगर ने जीती 'नाम' की लड़ाई

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 12:27 PM (IST)

    2014 में 19 साल की जेनर ने Kylie टर्म के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था। फरवरी 2016 में कायली मिनॉग ने इसके ख़िलाफ़ एक नोटिस फाइल किया।

    अक्षय कुमार के साथ Chiggy Wiggy कर चुकी सिंगर ने जीती 'नाम' की लड़ाई

    लॉस एंजेलिस। शेक्सपियर की बेहद मशूहर लाइन है- नाम में क्या रखा है। मगर,ऑस्ट्रेलियन सिंगर कायली मिनॉग और सेलेब्रिटी कायली जेनर से पूछेंगे, तो दोनों यही कहेंगी- नाम में क्या नहीं रखा है! इसीलिए तो फ़र्स्ट नेम को लेकर दोनों की लड़ाई अदालत तक पहुंच गई, जिसमें जीत सिंगर कायली मिनॉग को मिली है। चलिए बताते हैं कि पूरा क़िस्सा क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कायली मिनॉग और कायली जेनर, दोनों ही बेहद पॉप्यूलर इंटरनेशनल सेलेब्रिटी हैं। मिनॉग जहां मशहूर सिंगर हैं, वहीं जेनर टीवी पर्सनेलिटी हैं और कर्दाशियां परिवार से होने की वजह से दुनियाभर में फेमस हैं। ज़ाहिर है कि दोनों के लिए नामों की ख़ास अहमियत है, जिसकी वजह से इन्हें पहचाना जाता है। अपने फ़र्स्ट नेम पर क्लेम के लिए दोनों के बीच अमेरिका के पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफ़िस में केस चल रहा था, जिसमें फिलहाल कायली मिनॉग को जीत मिल गई है। एक इंटरनेशनल मैगज़ीन के हवाले से दी गई पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़, कायली जेनर इस मामले में अपील करने की तैयारी कर रही हैं, ताकि वो अपने फ़र्स्ट नेम को फ़ैशन और ब्यूटी लाइंस के लिए इस्तेमाल कर सकें।

    इसे भी पढ़ें- जुड़वा 2 के प्रेम और राजा लौटे, देखिए पहली झलक

    फिलहाल फै़सला कायली मिनॉग के हक़ में होने से कायली जेनर अपने फ़र्स्ट नेम का प्रयोग उत्पादों के लिए नहीं कर सकतीं। 2014 में 19 साल की जेनर ने Kylie टर्म के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था। फरवरी 2016 में कायली मिनॉग ने इसके ख़िलाफ़ एक नोटिस फाइल किया। मिनॉग की तरफ से ऑस्ट्रेलियन कंपनी केडीबी ने कोर्ट में काग़ज़ात जमा करके कहा कि कायली जेनर के आवेदन को स्वीकार करने से कंफ्यूज़न होगा और इससे मिनॉग की ब्रैंड वैल्यू कम होगी।

    इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में रईस पर लगा बैन, वजह जानकर चौंक जाएंगे

    कंपनी ने ये भी दावा किया कि ऑस्ट्रेलियन पॉप स्टार कायली मिनॉग सभी एंटरटेनमेंट सर्विसेज और म्यूज़िक रिकॉर्डिंग्स में ट्रेडमार्क Kylie पर मालिकाना हक़ रखती हैं। बताते चलें कि कायली ने 2009 की फ़िल्म ब्लू के चिगी-विगी गाने को अवाज़ दी थी और वो इसमें अक्षय कुमार और संजय दत्त के साथ थिरकती हुई भी नज़र आई थीं।