जुड़वां के प्रेम और राजा वापस आ गए हैं, जुड़वां 2 से वरुण की पहली झलक
जुड़वां का तड़का, एक बार फिर! लुक्स को देख कर आप कहेंगे Wow!
मुंबई। जब से लोगों को पता चला है कि सलमान ख़ान की फ़िल्म जुड़वां का रीमेक बनने वाला है तब से लोग इसके लिए बहुत एक्साइटेड हो रहे हैं। मज़ा तब दोगुना हो गया जब लोगों को पता चल कि इस रीमेक में सलमान का किरदार वरुण धवन निभाएंगे।
जुड़वां 2 की इन ख़बरों को फॉलो करने वालों को अब मिल गया है एक और सरप्राइज और यह है इस फ़िल्म से वरुण की पहली झलक। जी हां, प्रेम और राजा वापस आ गए है और वो भी नए ज़माने का तड़का लेकर।
इसे भी पढ़ें- जब वरुण ने सलमान को कह दिया अंकल और सलमान ने जड़ा थप्पड़
डेविड धवन द्वारा डायरेक्टेड और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस होने वाली इस फ़िल्म में वरुण के साथ तापसी पन्नू और जैकलिन फ़र्नान्डिस भी होने वाली है और हाल ही में साजिद ने वरुण के दोनों लुक्स को ट्वीटर पर शेयर किया।
कैसा लग रहा है आपको प्रेम और राजा का यह नया किरदार? एक तरफ है प्रेम जो कि चष्मा लगाए हुए सूट-बूट में है और दूसरी तरफ है राजा जो है बिंदास अपने सिक्स पैक्स और लम्बे बालों को दिखाते हुए। वैसे, जुड़वां 2 की 29 सितम्बर को रिलीज़ होगी और अब इसकी पहली झलक को देखने के बाद एक्साइटमेंट ज़रा और बढ़ गई है, है ना?Prem & Raja are back!#SajidNadiadwala's #Judwaa2 is directed by #DavidDhawan & releases on 29 Sept!@varun_dvn @asli_jacqueline @taapsee pic.twitter.com/G5krLFE4wP
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) February 7, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।