कुणाल कपूर ने नेपाल भूकंप पीडि़तों के लिए किया ये नेक काम
'रंग दे बसंती' जैसी फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले कुणाल कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं। 28 अगस्त को उनकी एक और गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म 'कौन कितने पानी में' रिलीज होने वाली है। वैसे वो एक नेक काम करने की वजह
मुंबई। 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले कुणाल कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं। 28 अगस्त को उनकी एक और गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म 'कौन कितने पानी में' रिलीज होने वाली है। वैसे वो एक नेक काम करने की वजह से भी सुर्खियों में हैं।
किसिंग मैराथन को जज कर सकते हैं कंगना-इमरान
दरअसल, अापको तो पता ही है कि हाल ही में भारी भूकंप से पड़ोसी देश नेपाल में कितनी तबाही मची है। कुणाल कपूर ने वहां के भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये की बड़ी रकम जुटाई है और इसे उन्होंने वहां के एक एनजीओ को समर्पित की है।
कुणाल कपूर ने हाल ही में काठमांडू का दौरा कर वहां हो रहे कामों का जायजा भी लिया और बच्चों के साथ कुछ खूबसूरत पल भी बिताया। वाकई में कुणाल कपूर ने ये कर दूसरों के लिए मिसाल कायम की है। साथ ही अपने देश को गौरवान्वित भी महसूस कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।