'कट्टी बट्टी' के लिए कंगना-इमरान चुनेंगे बेस्ट किसर्स!
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद कंगना रनोट अब 'कट्टी बट्टी' को लेकर काफी चर्चा में हैं। यह फिल्म लिव-इन रिलेशनशिप पर है और इसमें इमरान खान उनके अपोजिट नजर आएंगे। फिलहाल दोनों ही अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और जोर-शोर से इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं।
मुंबई। 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद कंगना रनोट अब 'कट्टी बट्टी' को लेकर काफी चर्चा में हैं। यह फिल्म लिव-इन रिलेशनशिप पर है और इसमें इमरान खान उनके अपोजिट नजर आएंगे। फिलहाल दोनों ही अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और जोर-शोर से इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं।
तो क्या अनुष्का ने मान ली बॉयफ्रेंड संग इस ट्रिप पर जाने की बात?
खबर है कि इसी सिलसिले में कंगना और इमरान एक किसिंग मैराथन का जज बन सकते हैं। जी हां, यह उनकी फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा होगा। खबर के मुताबिक, कंगना और इमरान को इस मैराथन में हिस्सा ले रहे 50 कपल्स में से बेस्ट किसर्स को चुनना होगा।
आपको बता दें कि निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म 'कट्टी बट्टी' 18 सितंबर को रिलीज होने वाली है। वैसे हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी और इसे देखकर आमिर खान के आंखों से आंसू निकल पड़े थे। उनके भांजे इमरान एक लंबे वक्त के बाद इस फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।