DND कृति सेनोन, वेलंटाइन डे पर वो सो रही हैं
गौरतलब है कि कृति की इस साल दो फिल्में आने वाली हैं जिसमें एक सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'राब्ता' और दूसरी आयुष्यमान खुराना के साथ 'बरेली की बर्फी' है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। दुनिया प्यार के ख़ास दिन पर चॉकलेट , पार्टी और गिफ़्ट से सेलिब्रेट करती है लेकिन 'दिलवाले' वाली कृति सेनोन हैं कि उन्हें सिर्फ सो कर वेलंटाइन डे मनाना है।
फिल्म 'हिरोपंती' से सुर्खियों में आयी कृति का ये प्लान सुनकर तो आप दंग रह गए होंगे। सोमवार रात एयरपोर्ट पर कृति जब मीडिया से टकरा गईं तो उनके वेलंटाइन डे के प्लान के बारे में पूछा गया। कृति सनन ने बताया कि वह अपना ये दिन सो कर मनाना चाहती है क्योंकि पिछले दिनों में उन्होंने खूब ट्रेवेल किया है। इतना ही नहीं अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर भी पिक्चर क्लियर करते हुए कृति ने बताया कि वो सिंगल है और इस बारे में वो सफाई दे दे कर थक चुकी हैं। हालांकि फिल्म राब्ता की शूटिंग के दौरान कृति और सुशांत सिंह राजपूत के नजदीकियों की खूब ख़बरें आई थीं जिसे दोनों ने सिरे से दरकिनार कर दिया था।
अरे; Valentine Day पर कंगना ने शाहिद ने कहा दिया अलविदा
गौरतलब है कि कृति की इस साल दो फिल्में आने वाली हैं जिसमें एक सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'राब्ता' और दूसरी आयुष्यमान खुराना के साथ 'बरेली की बर्फी' है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।