अरे; Valentine Day पर कंगना ने शाहिद ने कहा दिया अलविदा
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान प्यार की ये कहानी रंगून 24 फरवरी को रिलीज़ होगी। देखते हैं सैफ ,शाहिद और कंगना की ये मोहब्बत कितनों के दिलों पर छाप छोड़ पाती है।
मुंबई। आज वेलंटाइन डे है लेकिन कंगना रनौत और शाहिद कपूर के बीच ऐसा कुछ हो गया है कि उन्हें एक दूसरे को अलविदा कहना पड़ रहा है। वैसे ये हकीकत नहीं फिल्म रंगून का प्यार वाला फ़साना है।
फिल्म रंगून का नया गाना ' अलविदा ' मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया। सोल्जर नवाब मलिक और मिस जूली के ये प्यार की कहानी को अलविदा कहने की नौबत इस वेलंटाइन डे को ही आनी थी। तो आ गई। प्यार में बिछड़ने को बयां करता ये विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून का ये गाना दर्द भरे गानों के मास्टर सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। गुलज़ार के लिखे बोल को विशाल ने धुनों में पिरो भी डाला है। प्यार की इस बिछुड़न में कंगना को रुस्तम रुसी बिलिमोरिया यानि सैफ अली खान का साथ मिला है , ये इस गाने से ज़ाहिर हो रहा है।
मंडे को मिश्रा जी पड़े कमजोर , लेकिन Jolly LLB 2 ने जीता कमाई का केस
इस गाने को आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं -
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान प्यार की ये कहानी रंगून 24 फरवरी को रिलीज़ होगी। देखते हैं सैफ ,शाहिद और कंगना की ये मोहब्बत कितनों के दिलों पर छाप छोड़ पाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।