Exclusive:फिर से जन्म लेने का मौका मिले तो कृति को ऐसा बनना है
कृति ने आगे अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा है कि उनकी चाहत है कि एक बार वह अपने पिछले जन्म में जरूर जाएं और देखें कि आखिर उस दौर में वह क्या थीं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कृति सेनोन इन दिनों अपनी फ़िल्म राब्ता के प्रोमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित है। ऐसे में कृति से जब हमने पूछा कि अगर वह रीबोर्न होती हैं तो वह किस रूप में जन्म लेना चाहेंगी। इस पर कृति का जवाब है मेरिल स्ट्रिप।
एक बातचीत के दौरान कृति ने कहा कि अगर उन्हें फिर से जन्म लेना हो तो उनकी चाहत होगी कि वह एक्ट्रेस के रूप में ही जन्म लें और वो भी मेरिल स्ट्रिप के रूप में । कृति का कहना है कि उन्हें लगता है कि मेरिल ने अपनी पहचान अपनी बदौलत बनाई है। वह काफी स्ट्रांग वुमेन हैं और अपने विचारों को लेकर बिल्कुल क्लियर रहती हैं। इसलिए उन्हें लगता है कि मेरिल जैसी अभिनेत्री दुनिया में एक तोहफे की तरह हैं। इसलिए वह इनकी जिंदगी को एक बार जरूर जीना चाहेंगी।
यह भी पढ़ें: Exclusive: Trolling पर बोले सुशांत, कुछ दिन बाद होगा एेसा भी
कृति ने आगे अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा है कि उनकी चाहत है कि एक बार वह अपने पिछले जन्म में जरूर जाएं और देखें कि आखिर उस दौर में वह क्या थीं लेकिन उनकी मां उनकी मां हैं, जो उन्होंने इस तरह की कोई भी प्रैक्टिस नहीं करने देती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सब नेचुरल बातें नहीं हैं और उन्हें ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।