Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: Trolling पर बोले सुशांत, कुछ दिन बाद होगा एेसा भी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 06:57 PM (IST)

    सुशांत की अपकिंग फिल्म 'राब्ता' 9 जून को रिलिज़ हो रही है।

    Exclusive: Trolling पर बोले सुशांत, कुछ दिन बाद होगा एेसा भी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। ट्विटर को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स चर्चा में हैं। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के चलते ट्विटर से हटाए गए अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में उतरे सिंगर सोनू निगम ने एक साथ 25 ट्वीट कर अपनी भड़ास निकालते हुए ट्विटर से हट जाने का ऐलान कर दिया है। इस पर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी समर्थन करते नज़र आए। जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर अपनी भड़ास निकाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म 'राब्ता' को लेकर जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए सुशांत ने सोशल मीडिया के बारे में अपनी राय रखी। चूंकि आज ही सोनू निगम ने ट्विटर को अलविदा कहने का एेलान किया है। सुशांत ने कहा कि, ''मेरी बातों को आप ध्यान से सुनिए कि कुछ महीनों में कुछ लोगों को छोड़कर कोई भी सोशल मीडिया को संजीदगी से नहीं लेगा। खासकर उन बातों को जिनकी ट्रोलिंग होती है। इस तरह की इंजीनियर ट्रोलिंग की शुरुआत रशिया में हुई और फिर यह अमेरिका में। अब भारत में यह हो रहा है। ट्रोलिंग करने के लिए लोगों को रुपए मिलते हैं। दूसरा आपने लोगों को एक ऐसा माध्यम दे दिया है, जो लोगों को उनकी बात रखने का अवसर देता है। हॉवर्ड में एक टेस्ट भी किया गया, जिसमें एेसा रखा गया कि सुनने वालों को 10 रूपये मिलेंगे और बोलने वालों को 5 रूपये। आप यकीन नहीं मानेंगे सुनने वालो से ज्यादा बोलने वाले थे जबकि उन्हें पैसे कम मिल रहे थे। इसका कारण यह है कि सभी चाहते है कि उनकी बात सुनी जाए। इसी तरह आपने लोगों को बोलने के लिए एक मंच दे दिया है। इसके अलावा जब आपके बारे में अच्छा बोला जाता है आप सुनते नहीं है लेकिन जैसे ही आपके बारे में बुरा बोला जाता है आप सुनने लगते हैं। इसी के चलते उन लोगों की ओर ध्यान जाता है। एक तो यह इंजीनियर ट्रोल उस पर यह ध्यानाकर्षण ट्रोल उसे मैं गंभीरता से लूं। इतना पागल मैं नहीं हो सकता।'' 

    यह भी पढ़ें: Exclusive: पद्मावती सेट जलाना शर्मनाक, राजपूतों पर भड़के सुशांत सिंह राजपूत

    बताते चलें कि, सुशांत की अपकिंग फिल्म 'राब्ता' 9 जून को रिलिज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन दिनेश विजन ने किया है जिसमें कृति सेनोन भी मुख्य भूमिका में हैं।