Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: कृति सेनोन को इस बात से बहुत डर लगता है

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 25 May 2017 03:22 PM (IST)

    कृति कहती हैं कि इस फिल्म में उनका जो किरदार है, उसे चॉकलेट खाना बहुत पसंद है और रियल लाइफ में भी कृति को चॉकलेट्स बहुत पसंद है।

    Exclusive: कृति सेनोन को इस बात से बहुत डर लगता है

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अगर आप कृति के फैन हैं और हॉरर फिल्मों के भी , तो भूल जाइये कि कृति से आपका कोई भी राब्ता हो सकता है, क्योंकि कृति को रियल लाइफ में हॉरर फिल्मों से बहुत डर लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, खुद कृति ने यह बात स्वीकारी है कि उन्हें हॉरर फिल्में देखना बिल्कुल पसंद नहीं हैं। फिल्म राब्तां की कहानी पुर्नजन्म पर आधारित है। ऐसे में क्या कृति को कभी शूटिंग के दौरान कुछ भी मुश्किलें आयी? इस पर कृति कहती हैं "ऐसा तो कोई डरावना एक्सपीरियंस मेरे लिए नहीं रहा लेकिन हां, फिल्म में कुछ ऐसे इंटेंस सीन हैं, जिसके लिए मुझ अलग ही तरह से एक्टिंग करनी थीं, उसमें मेरी आवाज भी आम लोगों वाली आवाज नहीं थी. यह सीन मैंने जिम सार्ब के साथ किये हैं। उस वक्त मैं अपने कैरेक्टर में पूरी तरह से ढल गयी थी और मुझे वहां बहुत जोर से चिल्लाना था। वह सीन करते हुए घबराहट होने लगी तो वहां खड़े सभी क्रू मेंबर्स मुझे देख कर हैरान हो गये थे। उस दिन मेरे लिए उस किरदार से निकलना थोड़ा कठिन हुआ था।"

    यह भी पढ़ें:अब एक और star Kid आएगा बॉलीवुड के मैदान में, And I am not Joking

    कृति कहती हैं कि इस फिल्म में उनका जो किरदार है, उसे चॉकलेट खाना बहुत पसंद है और रियल लाइफ में भी कृति को चॉकलेट्स बहुत पसंद है।