Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब एक और star Kid आएगा बॉलीवुड के मैदान में, क्या बनेगा करण का स्टूडेंट

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jul 2017 12:59 PM (IST)

    ये कहा जा रहा है कि अनन्या को करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से लॉन्च किया जाएगा। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मेन लीड में हैं।

    अब एक और star Kid आएगा बॉलीवुड के मैदान में, क्या बनेगा करण का स्टूडेंट

    मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों भले ही भाई-भतीजावाद को लेकर बहस छिड़ी हुई हो लेकिन सितारों के बच्चों का ग्लैमर की दुनिया की ओर आकर्षण कम नहीं हो रहा। करीब आधा दर्जन स्टार किड्स के साथ अब चंकी पांडे की बेटी अनन्या के भी फिल्मी दुनिया में आने की सुगबुगाहट तेज़ हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हाँ , चंकी और भावना पांडे की 18 साल की बेटी अनन्या अब बॉलीवुड में आने को तैयार है। बताया जा रहा है कि तीन साल पहले अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुकी अनन्या इन दिनों यास्मीन कराचीवाला से फिटनेस की ट्रेनिंग ले रही हैं। साथ ही एक नामी न्यूट्रीशियन को भी हायर किया गया है ताकि अनन्या के खानपान पर भी पूरा ध्यान दिया जा सके। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ये कहा जा रहा है कि अनन्या को करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से लॉन्च किया जाएगा। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मेन लीड में हैं। पहले ये कहा गया था कि सलमान खान अपनी किसी फिल्म से अनन्या को लॉन्च कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें:Exclusive:फिर से जन्म लेने का मौका मिले तो कृति को ऐसा बनना है

     

    #graduation #ananyapanday #bhavanapanday #chunkypanday #lovethem #somuch #bestdad #bestmom #bestgirl

    A post shared by Ananya Panday Fp 👑| Karen (@ananyapandayfp) on

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले अनन्या को एक फिल्म भी ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने पहले अपने एक्टिंग और डांस ट्रेनिंग को तरजीह दी। बताया ये भी जा रहा है कि अनन्या के कज़िन अहान पांडे को भी बॉलीवुड में लॉन्च किया जाने वाला है। वो चंकी के भाई चिकी और डेनी पांडे के बेटे हैं। चंकी पांडे ने भी माना है कि उनकी बेटी ने फिल्मों में जाने की अपनी मंशा जाहिर कर दी है। चंकी चाहते हैं कि भाई- बहन जो भी काम करें उसमें अपनी खुद की आइडेंटिटी बनायें।

     

    Miss her so much 😘😘😘😍😍 #ananyapanday #ananyapandayfp

    A post shared by Ananya Panday Fp 👑| Karen (@ananyapandayfp) on

    अनन्या, कुछ स्टार किड्स की तरह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

    यह भी पढ़ें:Exclusive: साफ़ सफाई में सनी लियोनी को मोदी मन्त्र और पूजा को अमरीकी सोच पसंद

     

    #queen #ananyapanday #ahaanpanday #handsome #shanayakapoor #gorgeous

    A post shared by Ananya Panday Fp 👑| Karen (@ananyapandayfp) on

    देखना है, सारा अली खान , जान्हवी कपूर और अहान शेट्टी की लिस्ट में जुड़ी अनन्या , कौन सी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखती हैं।