Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरुषी मर्डर पर फिल्‍म में कोंकणा बनीं नुपूर तलवार!

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Thu, 05 Mar 2015 01:56 PM (IST)

    कोंकणा सेन एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने को तैयार हैं। उनकी नई फिल्‍म आरुषी तलवार मर्डर मिस्‍ट्री पर बेस्‍ड है और इसमें वह आरुषी तलवार की मां नुपूर तलवार की भूमिका में नजर आएंगी। उनकी इस फिल्‍म का नाम 'तलवार' है, जिसमें इरफान खान, तब्‍बू जैसे दमदार कलाकार भी

    मुंबई। कोंकणा सेन एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने को तैयार हैं। उनकी नई फिल्म आरुषी तलवार मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है और इसमें वह आरुषी तलवार की मां नुपूर तलवार की भूमिका में नज़र आएंगी। उनकी इस फिल्म का नाम 'तलवार' है, जिसमें इरफान खान, तब्बू जैसे दमदार कलाकार भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआईबी कंट्रोवर्सी: दीपिका की गिरफ्तारी पर रोक

    इस फिल्म के बारे में कोंकणा ने बताया, 'मैंने 'तलवार' में मेघना गुलजार के अंडर में काम किया है और मेरी नज़र में यह एक अहम और दिलचस्प रोल है। मैंने इरफान के साथ काम किया है।' विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है, लेकिन न तो इसके स्टार और न ही डायरेक्टर इसकी कहानी के बारे में कुछ बताना चाहते हैं।

    ओह! तो इसीलिए अरशद की फैमिली पहुंची मुंबई से इंदौर

    वैसे यह फिल्म आरुषी तलवार मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है और इसमें कोंकणा और सोहम शाह आरुषी तलवार के माता-पिता की भूमिका में नजर आएंगे। तब्बू ने उसकी आंटी का किरदार निभाया है और इरफान इस केस की जांच करने वाले अफसर बने हैं। इससे पहले भी इस मर्डर मिस्ट्री पर फिल्म बन चुकी है।

    इस हॉट एक्ट्रेस के साथ इश्क लड़ाना चाहते हैं नसीरुद्दीन!