Exclusive: आमिर खान की बीबी ने बताया नरेंद्र मोदी पर ऐसी फिल्म बननी चाहिए
किरण ने कहा " ताकतवर लोगों के जीवन पर बनी फिल्मों को देखने का अपना मजा होता है। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसी बायोपिक इतनी लोकप्रिय इसी वजह से होती है।"
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। देश में बढ़ती असहिष्णुता के कारण अपनी पति आमिर खान को देश छोड़ कर चलने की सलाह देने पर जमकर निशाना बनी किरण राव को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाई जानी चाहिए।
हाल ही में मुंबई में हुई फिल्म पूर्णा की स्क्रीनिंग में आई किरण राव को जब यह पूछा गया कि क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बायोपिक बननी चाहिए, इसपर किरण राव ने कहा "बायोपिक दिलचस्प होते है। बहुत कम बायोपिक ऐसे लोगों पर बनती है जो अपने लाइफ के मिडिल में हों । आजकल तो जो रिटायर्ड हो गए हैं या अब इस दुनिया में नहीं हैं, उन पर ज़्यादा फिल्में बनती हैं। लेकिन उन्हें लगता है कि मोदी पर फिल्म बनाना दिलचस्प होगा। किरण ने कहा " इसके अलावा ताकतवर लोगों के जीवन पर बनी फिल्मों को देखने का अपना मजा होता है। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसी बायोपिक इतनी लोकप्रिय इसी वजह से होती है। तो क्यों नहीं पीएम पर भी बायोपिक बनाई जाय।"
रियल लाइफ में दीये से मिलेगी बाती , अनस राशिद करने जा रहे हैं शादी
इस मौके पर किरण ने राहुल बोस डायरेक्टेड फिल्म पूर्णा के बारे में कहा कि यह बहुत ही प्यारी फिल्म है। वो पूर्णा के साहस और इच्छा शक्ति को देखकर बहुत खुश है और इसे देख कर लगता है कि आप कोई भी असंभव सपना देख सकते हो और इच्छा शक्ति के दम पर पूरा भी कर सकते हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।