Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफई महोत्सव : सलमान के बचाव में उतरे शाहरुख खान

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2014 05:12 PM (IST)

    जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में आयोजित सैफई महोत्सव में बॉलीवुड स्टार्स के परफॉर्मेस की कड़ी निंदा हो रही है, वहीं किंग खान सितारों के बचाव में उतर आए हैं। किंग खान और सलमान खान की जिस दोस्ती का आगाज हाल ही में हुआ था, उसी दोस्ती को निभाने की पहल अब शाहरुख खान ने की है।

    Hero Image

    मुंबई। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में आयोजित सैफई महोत्सव में बॉलीवुड स्टार्स के परफॉर्मेस की कड़ी निंदा हो रही है, वहीं किंग खान सितारों के बचाव में उतर आए हैं। किंग खान और सलमान खान की जिस दोस्ती का आगाज हाल ही में हुआ था, उसी दोस्ती को निभाने की पहल अब शाहरुख खान ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : सैफई में रात भर पिटती रही यूपी पुलिस

    जी हां, शाहरुख ने खुलेआम कहा कि बतौर परफॉर्मर बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने मीडिया की ओर से स्टार्स के परफॉर्मेस की निंदा किए जाने को भी पूरी तरह से गलत ठहराया है।

    शाहरुख ने कहा कि जब हमें कहीं भी परफॉर्मेस देने के लिए कहा जाता है तो हम उसके आस-पास क्या हो रहा है, या कैसी परिस्थितियों में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ये नहीं पता होता है। उन्होंने कहा कि सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, आलिया भंट्ट इन सबने अपना काम किया है, अगर मुझे भी ऐसा कोई ऑफर आता तो मैं भी यही करता।

    गौरतलब है कि हाल ही में उत्तरप्रदेश में अखिलेश सरकार की ओर से आयोजित सैफई महोत्सव में बॉलीवुड स्टार्स के परफॉर्मेस की कड़ी आलोचना की गई है। कहा जा रहा है कि एक ओर मुज्जफरनगर दंगा पीड़ित दर्द की आंच में जल रहे हैं और दूसरी ओर सूबे की सरकार जश्न मना रही है। सबसे बड़ी बात की इस महोत्सव में जितने पैसे खर्च हुए हैं, उस राशि से सभी पीड़ितों को राहत दी सकती थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर