Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किम करदाशियां के साथ हो गया एक और हादसा , नहीं हो पाया पब्लिक अपीयरेंस

    By ManojEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 01:53 PM (IST)

    सोमवार को लॉसएंजेलिस पुलिस ने एक मेडिकल वेलफेयर कॉल को संज्ञान में लिया और कान्ये को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। लगता है रियलिटी टीवी की सुपरहॉट स्टार किम करदाशियां को परेशानियों से निजात मिलती नज़र नहीं आ रही है। हाल ही में हुई लूट की घटना से किम उबर भी नहीं पाई थी कि अपने पति कान्ये वेस्ट की 'हरकतों' के कारण उसे अपना पब्लिक अपीयरेंस छोड़ कर अस्पताल भागना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस में हुए हादसे के बाद किम को न्यूयॉर्क में अपना पहला पब्लिक अपीयरेंस करना था, जहां उनके दिवंगत पिता को सम्मान दिया जा रहा था। करदाशियां खानदान के साथ उन्होंने फ्लाइट भी पकड़ ली थी लेकिन तभी ख़बर आई कि पति कान्ये को अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसके बाद उन्हें तुरंत लॉसएंजेलिस लौटना पड़ा। किम के पति कान्ये पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्थिर नज़र आ रहे थे और सार्वजानिक रूप से उनकी हरकतें भी अटपटी हो चुकी थीं। उनका लेटेस्ट टूर भी कैंसिल कर दिया गया था। सोमवार को लॉसएंजेलिस पुलिस ने एक मेडिकल वेलफेयर कॉल को संज्ञान में लिया और कान्ये को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

    Photo: सलमान खान को 9 साल बाद मिल गया अपना ' बेटा ' , इतना बड़ा हो गया है !

    किम पिछले काफी समय से अपने लॉस एंजिलिस के घर में ही कैद हो कर रह गई थीं क्योंकि पेरिस हादसे का उनपर गहरा असर पड़ा था। किम से सोशल मीडिया से भी दूरी बनाई हुई थी लेकिन हिम्मत कर पहली बार किसी सार्वजिनक कार्यक्रम में जाने वाली थी तब उन्हें अपना प्लान चेंज करना पड़ा।