सलमान की फिल्म 'किक' का ट्रेलर लांच
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ईद पर अपनी आने वाली फिल्म 'किक' का ट्रेलर लांच कर दिया है। इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर सुपरहिट साबित हो गया है। सलमान ने रविवार को करीब साढ़े तीन बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। किक 2014 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ईद पर अपनी आने वाली फिल्म 'किक' का ट्रेलर लांच कर दिया है। इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर सुपरहिट साबित हो गया है।
सलमान ने रविवार को करीब साढ़े तीन बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। किक 2014 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। ट्रेलर रिलीज के बाद सलमान ने इसके यूट्यूब लिंक को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था।
फेसबुक पेज पर भी फिल्म के ट्रेलर को लगभग 70 हजार लाइक्स और करीब 6 हजार लोगों ने शेयर किया है। 2 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर में सलमान खान बिल्कुल नए धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सलमान का नाम डेविल है।
फिल्म के ट्रेलर में सलमान के अलावा रणदीप हुडा, नवाजुद्दीन सिद्दकी, संजय मिश्रा व सौरभ शुक्ला के अलावा जैकलीन फर्नाडिस भी हैं। ट्रेलर में एक्शन सीन की भरमार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।