तो ऐसे खास बनेगी सलमान की फिल्म किक
सलमान खान की फिल्म जय हो दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई है, लेकिन सल्लू मियां को अपनी अगली फिल्म किक से बहुत
मुंबई। सलमान खान की फिल्म जय हो दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई है, लेकिन सल्लू मियां को अपनी अगली फिल्म 'किक' से बहुत उम्मीदें हैं। निर्देशक साजिद नडियाडवाला फिल्म को और बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। इसलिए फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम के लिए उन्होंने नौ विदेशी विशेषज्ञों टीम बुलाई है।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक साजिद ने फिल्म को फाइनल टच देने के लिए और फिल्म के प्रोमो को तैयार करने के लिए नौ लोगों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम हायर की है। ये टीम फिल्म के ट्रेलर पर ज्यादा काम करेगी। वीएफएक्स की टीम सिंगापुर से और बाकी एडिटिंग की टीम लॉस एंजिलिस से आ रही है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगी। फिल्म जुलाई में ईद पर रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।