फिर बड़े पर्दे पर जलवा दिखाएगी शाहरुख-कट्रीना की जोड़ी?
फिल्म 'जब तक है जान' से हिट होने वाली कट्रीना कैफ और शाहरुख खान की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर जलवा दिखाते हुए नजर आ सकती है। सूत्रों ने बताया कि कट्रीना कैफ शाहरुख के साथ राहुल ढोलकिया की फिल्म 'रईस' में नजर आ सकती हैं।
मुंबई (गौरव दुबे)। फिल्म 'जब तक है जान' से हिट होने वाली कट्रीना कैफ और शाहरुख खान की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर जलवा दिखाते हुए नजर आ सकती है। सूत्रों ने बताया कि कट्रीना कैफ शाहरुख के साथ राहुल ढोलकिया की फिल्म 'रईस' में नजर आ सकती हैं।
पढ़ें : तकरार के बाद बढ़ गया इनका प्यार
वैसे पहले इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट रोल के लिए सोनम का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब कैट इस दौड़ में सबसे आगे दिख रही हैं। चर्चा है कि फिल्म में लीड हीरोइन का रोल कैट को ऑफर किया गया है। अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है। अगर ऐसा होता है तो ये शाहरुख के साथ कैट की दूसरी फिल्म होगी। फिलहाल वे अपनी दूसरी फिल्म 'बैंग बैंग' और जग्गा जासूस की शूटिंग में व्यस्त हैं।
पढ़ें : शाहरुख हुए भूतनाथ रिटर्न्स के कायल
गौरतलब है कि फरहान अख्तर ने पहले ही डेट्स की वजह से फिल्म की अलविदा कह दिया है। खबर है कि उनकी जगह नवाजुद्दीन सिद्दिकी पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।