तकरार के बाद बढ़ गया रणबीर-कट्रीना का प्यार!
कुछ महीने पहले हुई तकरार के बाद अब रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ एक-दूसरे के और भी ज्यादा नजदीक आ गए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कट्रीना शूटिंग के बीच छुट्टी लेकर रणबीर के साथ वक्त बिताने श्रीलंका पहुंच गई और अब चंडीगढ़ की शूटिंग जल्द खत्म करके फिर से रणबीर के पास मुंबई लौटने की तैयारी में हैं।
मुंबई। कुछ महीने पहले हुई तकरार के बाद अब रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ एक-दूसरे के और भी ज्यादा नजदीक आ गए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कट्रीना शूटिंग के बीच छुट्टी लेकर रणबीर के साथ वक्त बिताने श्रीलंका पहुंच गई और अब चंडीगढ़ की शूटिंग जल्द खत्म करके फिर से रणबीर के पास मुंबई लौटने की तैयारी में हैं।
पढ़ें : नहीं बर्दास्त हुई दूरी, तो ये पहुंच गईं श्रीलंका
रणबीर और कट्रीना शूटिंग में बिजी होने के बावजूद एक-दूसरे से फोन पर बात करने के लिए बेकरार रहते हैं। इनकी फिल्म के सेट पर मौजूद खबरियों ने बताया शूटिंग के बीच-बीच वक्त निकालकर दोनों फोन पर एक-दूसरे से नियमित बातचीत करते रहते हैं।
पढ़ें : रणबीर से मिलने कहां कहां पहुंच गईं कट्रीना
इधर एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कट्रीना कैफ इन दिनों चंडीगढ़ में कबीर खान की फिल्म फैंटम की शूटिंग कर रही हैं। चर्चा है कि 25 मार्च तक फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी और वे अगले दिन ही मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक कट्रीना जल्द से जल्द शूटिंग पूरी करके मुंबई मुंबई अपने बॉययफ्रेंड रणबीर से मिलने के लिए पहुंचना चाहती हैं।
दरअसल, मुंबई पहुंचते ही कैट सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बैंग-बैंग की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी। ऐसे में वे जल्द ही चंडीगढ़ में अपनी शूटिंग खत्म कर रणबीर से मिलने जाना चाहती हैं। कबीर खान की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। जबकि, कट्रीना के मैनेजर ने बताया कि 28 मार्च से मुंबई में कट्रीना की फिल्म शूटिंग शुरू हो जाएगी और उन्हें रणबीर के साथ वक्त बिताने का कम मौका मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।