कट्रीना अपनी खूबसूरती पर एक बार में खर्च कर देती हैं 20,000 रुपए
नए-नए ब्यूटी ट्रीटमेंट आजमाने में बॉलीवुड ब्यूटीज हमेशा ही आगे रहती हैं। अब कट्रीना कैफ भी वो तकनीक अपना रही हैं जो एक जमाने में माइकल जैक्सन आजमाते थे। हेल्दी और ग्लोइंग स्किन की मल्लिका कट्रीना कैफ का एक ब्यूटी सीक्रेट पता चला है। वे नियमित रूप से ऑक्सीजन थैरेपी
मुंबई। नए-नए ब्यूटी ट्रीटमेंट आजमाने में बॉलीवुड ब्यूटीज हमेशा ही आगे रहती हैं। अब कट्रीना कैफ भी वो तकनीक अपना रही हैं जो एक जमाने में माइकल जैक्सन आजमाते थे।
महंगी होगी ट्रेनों में फिल्मों की शूटिंग
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन की मल्लिका कट्रीना कैफ का एक ब्यूटी सीक्रेट पता चला है। वे नियमित रूप से ऑक्सीजन थैरेपी ले रही हैं। इसका पूरा नाम हाइपरबैरिक ऑक्सीजन थैरेपी( एचबीओटी) है। इसमें पेशेंट्स को एक प्रेशराइज्ड चैंबर में प्योर ऑक्सीजन दी जाती है।
धूप के कारण त्वचा को हुए नुकसान की रिपेयरिंग के लिए इस ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लिया जाता है। इससे स्किन रिजूवनेट होती है और रंग निखरता है। इसकी एक सीटिंग में 20 हजार रुपए खर्च आता है। कट्रीना के अलावा बॉलीवुड में कदम रख रहीं सुनील शेट्टी की बेटी अथिया भी यह थैरेपी लेती हैं।
अपने फिल्मी डेब्यू से पहले अथिया ने खुद की केयर करना शुरू कर दी है। इन दोनों के अलावा वरुण धवन और अमित साध भी इस थैरेपी को लेते हैं। यानी बॉलीवुड के हीरो भी इस तरह के ट्रीटमेंट लेने में पीछे नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।