महंगी होगी ट्रेनों में फिल्मों की शूटिंग
रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में फिल्म की शूटिंग महंगी होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने शूटिंग की दरें पहले से दोगुना करने का फैसला लिया है। ये दरें छह साल बाद बढ़ाई जा रही हैं। एक अगस्त से इस पर अमल शुरू हो जाएगा। अभी तक ट्रेनों या स्टेशनों पर
नई दुनिया, भोपाल। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में फिल्म की शूटिंग महंगी होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने शूटिंग की दरें पहले से दोगुना करने का फैसला लिया है। ये दरें छह साल बाद बढ़ाई जा रही हैं। एक अगस्त से इस पर अमल शुरू हो जाएगा।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले 'बाहुबली' के प्रभास
अभी तक ट्रेनों या स्टेशनों पर फिल्म की शूटिंग के लिए 2 लाख 31 हजार रुपये प्रतिदिन लगते थे। रेलवे बोर्ड के डॉयरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग विक्रम सिंह ने बताया कि इंडियन रेलवे में कहीं भी शूटिंग के लिए ट्रेन किराए पर लेने के लिए हर दिन 4 लाख 74 हजार रुपये देने होंगे। शूटिंग के लिए चार कोच और एक एसएलआर मिलेगा। फिल्म निर्माता अधिक से अधिक 200 किमी तक स्पेशल ट्रेन को ले जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।