कट्रीना ने रणबीर को बर्थडे पर दिया ये सरप्राइज!
भले ही कट्रीना कैफ 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म बैंग बैंग की प्रमोशन में बहुत बिजी हैं, लेकिन रणबीर कपूर के लिए
मुंबई। भले ही कट्रीना कैफ 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म बैंग बैंग की प्रमोशन में बहुत बिजी हैं, लेकिन रणबीर कपूर के लिए सरप्राइज बर्थडे पार्टी का आयोजन कर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके लिए सबसे पहले रणबीर हैं।
कल रणबीर कपूर 32 साल के हो गए और कट्रीना ने अपने दोस्त और फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ मिलकर रणबीर के लिए एक सरप्राइज डिनर रखा था। इस सरप्राइज पार्टी में कट्रीना ने सिर्फ कुछ खास दोस्तों को ही बुलाया था।
एक खबरी ने बताया, 'कट्रीना अयान मुखर्जी के साथ मिलकर लंबे समय से इस पार्टी की प्लानिंग कर रही थीं। वे रणबीर के बर्थडे को स्पेशल बनाना चाहती थीं। कट्रीना रोहित धवन समेत रणबीर के स्कूल के दोस्तों के भी संपर्क में थीं। डिनर पर अपने स्कूल के खास दोस्तों को देखकर रणबीर की खुशी और बढ़ गई।'
बताया जाता है कि कट्रीना ने यह सरप्राइज पार्टी अयान मुखर्जी के घर पर दी थी। अयान रणबीर और कट्रीना दोनों के अच्छे दोस्त हैं। इस पार्टी को लेकर कट्रीना की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
पढ़ें: कट्रीना ने रणबीर से पहले बार स्वीकार किया अपना रिश्ता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।