कट्रीना आती हैं और रणबीर के पड़ोस में 'खलबली' मच जाती है!
खबर है कि कट्रीना कैफ के रणबीर कपूर के पाली हिल वाले घर 'कृष्णा राज' में जल्दी-जल्दी चक्कर लग रहे हैं और कैट जब भी
मुंबई। खबर है कि कट्रीना कैफ के रणबीर कपूर के पाली हिल वाले घर 'कृष्णा राज' में जल्दी-जल्दी चक्कर लग रहे हैं और कैट जब भी वहां जाती हैं, आसपास हलचल हो जाती है।
सूत्रों के मुताबिक कट्रीना जब भी रणबीर के घर आती हैं, उनके फैंस रणबीर के बंगले के बाहर लाइन लगाकर अपनी पसंदीदा हीरोइन की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं।
बताया जाता है एक बार तो इसी चक्कर में कट्रीना के ड्राइवर का वहां मौजूद उन लोगों से झगड़ा भी हो गया था, जो रणबीर कपूर के घर पास कट्रीना के कुछ ज्यादा ही करीब आने की कोशिश कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।