Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर में इस एक्टर के साथ शादी कर रही हैं कटरीना कैफ!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 01:32 PM (IST)

    कटरीना कैफ की अगली फिल्म बार-बार देखो है, जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फीमेल लीड रोल निभा रही हैं।

    मुंबई। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान से कटरीना नवंबर में शादी करने जा रही हैं, लेकिन ये शादी फिल्मी होगी। दरअसल, ये दोनों करण जौहर की फिल्म में पहली बार लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

    खबरों के मुताबिक करण जौहर और फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी उत्तर भारत में एक बड़ी पंजाबी शादी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस शादी में फवाद और कटरीना की लव स्टोरी परवान चढ़ती है, जो अलग-अलग फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। फिल्म की शूटिंग नवंबर में दिल्ली में शुरू की जाएगी। अक्टूबर में फवाद दूसरी बार पापा बन जाएंगे। इसके बाद ही वो इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। 2017 में रिलीज होने वाली इस फिल्म की शूटिंग विदेशी लोकेशंस में भी की जाएगी। फवाद और कटरीना की जोड़ी नई और दिलचस्प रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ठग' में दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करेंगे आमिर खान

    फवाद इस साल 'कपूर एंड संस' में मुख्य किरदारों में शामिल थे, वहीं अब वो करण जौहर डायरेक्टिड 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी दिखाई देंगे। वहीं कटरीना की अगली रिलीज बार-बार देखो है, जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट हैं।

    शादी के 20 साल बाद इस फैसले पर पछता रही हैं जूही चावला