Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के 20 साल बाद इस फैसले पर पछता रही हैं जूही चावला!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 11:16 AM (IST)

    कई फिल्मों में जानदार अभिनय के लिए मशहूर जूही चावला शाह रूख ख़ान की अच्छी दोस्त मानी जाती हैं।

    मुंबई। जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से तब शादी की थी, जब वो अपने करियर की बुलंदी पर थीं। शोहरत उनके कदमों को चूम रही थी, और तभी उन्हें अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा फैसला लिया- अपनी शादी करने का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज 20 साल बाद जूही की बातों से साफ़ ज़ाहिर है, कि शादी के बाद अपने बंद हुए काम को जूही सबसे ज्यादा मिस कर रही हैं। जब जूही से पूछा गया, कि एक एक्ट्रेस के लिए ज़िंदगी का सबसे बड़ा डिसीजन शादी करना होता है। जब आपने ये डिसीजन लिया था, तो मन में क्या चल रहा था? जूही इस सवाल का जवाब देने से पहले, लंबी सांस लेती हैं, और चेहरे पर रिग्रेट के साथ कहतीं है- "शादी करने का जब डिसीजन लिया, तो सबसे पहले मन में यही बात आई, कि अब मेरा काम बंद हो जाएगा। अब मैं क्या करूँगीं, और ये वो समय था, जब मैं अपने करियर की बुलंदी पर थी, ये सब कुछ छोड़ कर शादी करना मेरे लिए मुश्किल फैसला था।"

    वो कौन है, जिसे भूलना चाहते हैं विवेक ओबेरॉय, मगर गूगल भूलने नहीं देता!

    जूही आगे कहती हैं, कि मुझे कभी किसी हीरो या अभिनेता से शादी नहीं करनी थी। जूही की इन बातों से साफ़ लगता है, कि जूही शादी के बाद अपना काम जारी रखना चाहती थीं। जवाब देते समय उनके चेहरे के भावों से जाहिर था, कि काम से ब्रेक लेकर शादी के डिसीजन पर कहीं ना कहीं उन्हें एक पछतावा है।

    'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में इस स्टार किड के साथ रोमांस करेंगे टाइगर श्रॉफ