शादी के 20 साल बाद इस फैसले पर पछता रही हैं जूही चावला!
कई फिल्मों में जानदार अभिनय के लिए मशहूर जूही चावला शाह रूख ख़ान की अच्छी दोस्त मानी जाती हैं।
मुंबई। जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से तब शादी की थी, जब वो अपने करियर की बुलंदी पर थीं। शोहरत उनके कदमों को चूम रही थी, और तभी उन्हें अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा फैसला लिया- अपनी शादी करने का।
आज 20 साल बाद जूही की बातों से साफ़ ज़ाहिर है, कि शादी के बाद अपने बंद हुए काम को जूही सबसे ज्यादा मिस कर रही हैं। जब जूही से पूछा गया, कि एक एक्ट्रेस के लिए ज़िंदगी का सबसे बड़ा डिसीजन शादी करना होता है। जब आपने ये डिसीजन लिया था, तो मन में क्या चल रहा था? जूही इस सवाल का जवाब देने से पहले, लंबी सांस लेती हैं, और चेहरे पर रिग्रेट के साथ कहतीं है- "शादी करने का जब डिसीजन लिया, तो सबसे पहले मन में यही बात आई, कि अब मेरा काम बंद हो जाएगा। अब मैं क्या करूँगीं, और ये वो समय था, जब मैं अपने करियर की बुलंदी पर थी, ये सब कुछ छोड़ कर शादी करना मेरे लिए मुश्किल फैसला था।"
वो कौन है, जिसे भूलना चाहते हैं विवेक ओबेरॉय, मगर गूगल भूलने नहीं देता!
जूही आगे कहती हैं, कि मुझे कभी किसी हीरो या अभिनेता से शादी नहीं करनी थी। जूही की इन बातों से साफ़ लगता है, कि जूही शादी के बाद अपना काम जारी रखना चाहती थीं। जवाब देते समय उनके चेहरे के भावों से जाहिर था, कि काम से ब्रेक लेकर शादी के डिसीजन पर कहीं ना कहीं उन्हें एक पछतावा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।