Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वो कौन है, जिसे भूलना चाहते हैं विवेक ओबेरॉय, मगर गूगल भूलने नहीं देता!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 12:20 PM (IST)

    विवेक ओबेरॉय मानते हैं, कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में ठहराव आया है, जिसकी बहुत बड़ी वजह उनकी पत्नी हैं।

    मुंबई। अभिनेता विवेक ओबेरॉय इन दिनों यशराज बैनर की फिल्म 'बैंक चोर' को पूरा करने में जुटे हैं, मगर काम के साथ वो ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने बच्चों के साथ बिताने की कोशिश करते हैं।

    विवेक मानते हैं, कि उनके लिए दुनिया की सबसे बड़ी खुशी अपने बच्चों को कहानी सुनाकर सुलाना है। वैसे बच्चों को पेंपर करने के लिए शाह रूख खान भी विवेक की तारीफ कर चुके हैं। विवेक बताते हैं- "एक बार वो शाह रुख़ के साथ शूटिंग कर रहे थे, तो सेट पर कभी-कभी आर्यन और सुहाना भी आते थे। उनके साथ मेरी खूब जमती थी। शाहरुख़ कहते भी थे कि बच्चों के मामले में तुम मास्टर हो।" विवेक अपनी जिंदगी से जुड़े कंट्रोवर्शियल हिस्से को याद करते हुए कहते हैं, कि ज़िंदगी के कड़वे दिनों को गूगल भूलने नहीं देता। जैसे ही गूगल में नाम टाइप करो सब कुछ सामने आ जाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में इस स्टार किड से रोमांस करेंगे टाइगर श्रॉफ

    विवेक कहते हैं- "मेरी ज़िन्दगी का तूफ़ान पत्नी प्रियंका से मुलाकात के बाद थम गया, वरना जिंदगी में बड़ी बेचैनी थी। कुछ ठीक नहीं चल रहा था।" अब विवेक की जिंदगी में तूफान क्यों आए थे, ये तो सब जानते ही हैं।

    'तनु वेड्स मनु 3' की तैयारियां शुरू, जानें कब आएगा तीसरा पार्ट

    यह भी पढ़ें - अपनी बेहतरीन नेटवर्क गुणवत्ता से कंज्यूमर्स का दिल जीत रही है ये कंपनी