सलमान और कट्रीना एक बार फिर आ रहे हैं साथ
चर्चा थी कि कबीर खान के साथ सलमान की अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में कट्रीना नजर आ सकती हैं। ऐसे में उन फैंस को इस खबर से और भी ज्यादा राहत मिलेगी।
मुंबई। सलमान खान और कट्रीना कैफ के फैंस के लिए अच्छी खबर है। दोनों स्टार्स एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। मगर फिलहाल किसी फिल्म में नहीं, बल्कि एक एड में, जिसकी दोनों जल्द शूटिंग करने वाले हैं। 'मिड-डे' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि सलमान और कट्रीना मिडिल इस्टर्न लाइफस्टाइल ब्रैंड 'स्प्लैश' के लिए एक साथ शूटिंग करेंगे।
संजय दत्त की पत्नी ने पोस्ट की ऐसी तस्वीरें, देखकर लोग रह गए दंग
खास बात ये है कि सलमान और कट्रीना ने अब तक पांच फिल्मों में काम किया है, मगर एक साथ कोई भी कमर्शियल नहीं किया है। वैसे चर्चा थी कि कबीर खान के साथ सलमान की अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में कट्रीना नजर आ सकती हैं। ऐसे में उन फैंस को इस खबर से और भी ज्यादा राहत मिलेगी कि कम से कम ये जोड़ी किसी फिल्म में ना सही, किसी एड में तो साथ नजर आएगी।
ट्विंकल खन्ना का हुआ बुरा हाल, बेटी ने ही उड़ा दिया उनका ऐसा मजाक!
'सुल्तान' के बाद सलमान की अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' ही है, जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है। 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' के बाद कबीर खान के साथ उनकी यह तीसरी फिल्म होगी। वहीं कट्रीना की बात करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म 'बार बार देखो' को लेकर खासी चर्चा में हैं। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी जोड़ी पसंद की जा रही है। वहीं एक्स-ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म 'जग्गा जासूस' भी आने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।