ट्विंकल खन्ना का हुआ बुरा हाल, बेटी ने ही उड़ा दिया उनका ऐसा मजाक!
सच में नितारा अभी तीन साल की है और यह घटना जो सामने आई है, उसे जानकर चौंक जाएंगे।
मुंबई (जेएनएन)। तीन साल की उम्र में ही ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा इतनी शरारती हो गई है अपनी मां का ही मजाक उड़ाने लगी है। खुद ट्विंकल ने ट्विटर अपनी आप बीती सुनाई है, मगर इतना जरूर है कि इस बारे जानते ही आपकी हंसी फूट पड़ेगी।
अभिनेता शक्ति कपूर का ये हाल देख चौंक जाएंगे आप
वो क्या है कि आपने भी बचपन में इंग्लिश में सबसे पहली पोएम 'ट्विंकल ट्विंकल' सीखी होगी और लगता है नन्ही नितारा भी इसे याद कर चुकी है। तभी तो अपनी मां के नाम का मजाक उड़ाते हुए सवाल कर बैठी, ट्विंकल ट्विंकल अगर तुम एक लिटिल स्टार हो तो आसमान में क्यों नहीं रहती?' ट्विंकल ने इसी मजेदार अनुभव को शेयर करते हुए बताया है कि कैसे उनकी बेटी ने उनके नाम का मजाक उड़ाया। ये रहा उनका ट्वीट।
शादी के बाद बिपाशा और भी हुईं हॉट, बिकनी में पोस्ट की ये तस्वीरेंGetting trolled by the baby about my name-'Twinkle Twinkle If you are a little star why don't you live in the sky' Good grief !
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 2, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।