Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्विंकल खन्‍ना का हुआ बुरा हाल, बेटी ने ही उड़ा दिया उनका ऐसा मजाक!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 05:50 PM (IST)

    सच में नितारा अभी तीन साल की है और यह घटना जो सामने आई है, उसे जानकर चौंक जाएंगे। ...और पढ़ें

    मुंबई (जेएनएन)। तीन साल की उम्र में ही ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा इतनी शरारती हो गई है अपनी मां का ही मजाक उड़ाने लगी है। खुद ट्विंकल ने ट्विटर अपनी आप बीती सुनाई है, मगर इतना जरूर है कि इस बारे जानते ही आपकी हंसी फूट पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता शक्ति कपूर का ये हाल देख चौंक जाएंगे आप

    वो क्या है कि आपने भी बचपन में इंग्लिश में सबसे पहली पोएम 'ट्विंकल ट्विंकल' सीखी होगी और लगता है नन्ही नितारा भी इसे याद कर चुकी है। तभी तो अपनी मां के नाम का मजाक उड़ाते हुए सवाल कर बैठी, ट्विंकल ट्विंकल अगर तुम एक लिटिल स्टार हो तो आसमान में क्यों नहीं रहती?' ट्विंकल ने इसी मजेदार अनुभव को शेयर करते हुए बताया है कि कैसे उनकी बेटी ने उनके नाम का मजाक उड़ाया। ये रहा उनका ट्वीट।

    शादी के बाद बिपाशा और भी हुईं हॉट, बिकनी में पोस्ट की ये तस्वीरें

    आपको बता दें कि नितारा ट्विंकल और अक्षय की दूसरी संतान हैं, जिनका जन्म 25 सितंबर, 2012 को हुआ था। नितारा के अलावा ट्विंकल और अक्षय के बड़े बेटे आरव हैंं, जो 14 साल के हो चुके हैं और अक्षय की तरह उनकी भी मार्शल आर्ट्स में काफी दिलचस्पी है। वैसे हर तरह की खेल गतिविधयों में रुचि रखते हैं। वहीं लगता है नितारा ट्विंकल की तरह होंगी, जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। नितारा के मजेदार सवाल में भी तो गजब का सेंस छिपा हुआ है। क्या कहते हैं आप?