बैन नोटों के चक्कर कटरीना कैफ के पीछे पड़े लोग !
अमिताभ बच्चन ने 2000 के आने वाले नए नोट के रंग को अपनी फ़िल्म पिंक से जोड़ा तो कई सितारों ने ट्वीट किया कि अमरीका में वोट गिने जा रहे है और इंडिया में नोट।
मुंबई । एक बार अक्षय कुमार ने कटरीना कैफ से कहा था - " मैं बारिश कर दूं पैसे की गर तू हो जाय मेरी।" कटरीना हो ली, लेकिन कल रात जब लोगों को पैसे की जरुरत पड़ी तब भी मिस कैफ ही याद आईं और इसलिये उन्हें इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
दरअसल काले धन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने मंगलवार को मास्टर स्ट्रोक खेला और 500-1000 के नोट बंद कर दिए। आम लोग अचानक हुई घोषणा से परेशान हो गए लेकिन अफरा-तफरी के इस आलम में भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खूब जोक्स आये और उन्हीं में से बने एक मज़ाक के लिए कटरीना का चिकनी चमेली गाना सबसे ज्यादा सर्च किया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म अग्निपथ के कटरीना के आइटम सॉन्ग में " नोट हज़ारों का खुल्ला छुट्टा कराने आई...". का ज़िक्र है। लोगों ने इस गाने की इंटरनेट से क्लिपिंग निकाल कर एक दूसरे को भेज रहे थे।
अमिताभ बच्चन ने बताया, क्यों है 2000 रुपये के नोट का रंग पिंक!
मोदी सरकार के इस कदम का बॉलीवुड के हर छोटे बड़े सितारे ने स्वागत किया है। अमिताभ बच्चन ने 2000 के आने वाले नए नोट के रंग को अपनी फ़िल्म पिंक से जोड़ा तो कई सितारों ने ट्वीट किया कि अमरीका में वोट गिने जा रहे है और इंडिया में नोट।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।