Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्‍चन ने बताया, क्‍यों है 2000 रुपये के नोट का रंग पिंक!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 08:02 AM (IST)

    साउथ के सुपर स्‍टार रजनीकांत ने पीएम मोदी के इस कदम को सलाम किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, 'नरेंद्र मोदी जी को सलाम।

    नई दिल्ली। मंगलवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक राष्ट्र को संबोधित करते हुए आधी रात से देश में 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को बंद करने का ऐलान किया। पीएम मोदी के इस कदम की काफी लोग सराहना कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि यह कालाधन रखने वालों पर बड़ा वार है। फिल्म अभिनेता भी पीएम मोदी के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों में अब खूब देखने को मिलेंगे 'बोल्ड' और 'इंटीमेट' सीन्स, नहीं चलेगी कैंची!

    साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी के इस कदम को सलाम किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नरेंद्र मोदी जी को सलाम। मोदीजी के इस कदम से लग रहा है कि नए भारत का जन्म हो रहा है। जय हिंद!!!'

    अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'शिवाय' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने मोदीजी के इस कदम पर जोरदार प्रहार बताया है। उन्होंने कहा, '1000 सुनार की, 1 लोहार की। यह नरेंद्र मोदी का मास्टरस्ट्रॉक है।'

    अमिताभ बच्चन ने मोदीजी के कदम को 'पिंक' इफैक्ट बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सरकार ने 2000 रुपये का जो नया नोट निकाला है, उसका रंग पिंक है। यह पिंक का प्रभाव है।' बता दें कि अमिताभ की पिछली रिलीज फिल्म 'पिंक' थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

    वहीं परेश रावल ने कहा कि मोदीजी के इस कदम के बारे में पत्रकारों को भी कुछ नहीं पता था। किसी को इस बात का अंदेशा ही नहीं था कि 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद होने जा रहे हैं। यह इमरजेंसी जैसी स्थिति है, लेकिन बढि़या कदम है।