घोडे़ से गिरने के बाद भी कट्रीना ने पूरी की शूटिंग
फिल्मी दुनिया देखने में भले ही आपको काफी रंगीन लगती हो, मगर यहां काम करने वाले कलाकारों की जिंदगी बहुत ही जोखिम भरी होती है। इस वीकेंड पर ही एक सीन की शूटिंग के दौरान कट्रीना कैफ अपना संतुलन खो बैठीं और घोड़े से गिरकर जख्मी हो गईं। दरअसल, कट्रीना
मुंबई। फिल्मी दुनिया देखने में भले ही आपको काफी रंगीन लगती हो, मगर यहां काम करने वाले कलाकारों की जिंदगी बहुत ही जोखिम भरी होती है। इस वीकेंड पर ही एक सीन की शूटिंग के दौरान कट्रीना कैफ अपना संतुलन खो बैठीं और घोड़े से गिरकर जख्मी हो गईं।
बीवी के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ फिल्म करने को सैफ अली खान तैयार!
दरअसल, कट्रीना इन दिनों अभिषेक चौबे की नई फिल्म 'फितूर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वीकेंड पर उन्हें एक सीन की शूटिंग करनी थी, जिसमें उन्हें घोड़े की सवारी करनी थी। इस दौरान ही वो अपना संतुलन खो बैंठी और घोड़े से गिर गईं। हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तुरंत दोबारा घोड़े की पीठ पर बैठकर शूटिंग पूरी की।
'दीपिका-प्रियंका के इस गाने की 'डोला रे डोला' से होगी तुलना'
वाकई में कट्रीना के हिम्मत की दाद देनी होगी। हालांकि शूटिंग पूरी होने के बाद उन्हें दर्द का अहसास हुआ और तब पता चला कि उन्हें गले और पीठ में चोट लगी है। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई, मगर उन्होंने अपनी शूटिंग पूरी की।
अभिनेत्री श्रुति हासन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला वापस
वैसे यह पहली बार नहीं है, जब कट्रीना इस फिल्म के सेट पर जख्मी हुई हैं। इससे पहले एक सीन के दौरान उन्हें कार चलानी थी, मगर गलती से वो कार बंद करना भूल गईं और वह दीवाल में जा टकराई। हालांकि भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि वो बच गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।