Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री श्रुति हासन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला वापस

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2015 09:39 AM (IST)

    सिनेमा उद्योग संगठनों के हस्तक्षेप पर मुकदमे में फंसी अभिनेत्री श्रुति हासन के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले को वापस ले लिया गया है।

    मुंबई। सिनेमा उद्योग संगठनों के हस्तक्षेप पर मुकदमे में फंसी अभिनेत्री श्रुति हासन को राहत मिल गई है। एक प्रोडक्शन कंपनी ने उनके खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले को वापस ले लिया है।

    इसे भी पढ़ें: बिग बी ने की हां, रामगोपाल वर्मा 'सरकार 3' से करेंगे वापसी!

    एक विज्ञप्ति के अनुसार, 'पिक्चर हाउस मीडिया लिमिटेड ने तमिल फिल्म प्रोड्यूर्स काउंसिल (टीपीएफसी) और साउथ इंडियन फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन (एसआइएए) के हस्तक्षेप पर श्रुति हासन के खिलाफ मामला वापस ले लिया है।'

    टीपीएफसी के अध्यक्ष कलाइपुली थानू और एसआइएए के अध्यक्ष आर शरत कुमार ने पिक्चर हाउस मीडिया लिमिटेड के साथ चर्चा की और विवादित मसलों के हल के लिए एक सुझाव दिए।

    इसे भी पढ़ें: श्रीदेवी, माधुरी ने एक-दूसरे को किया अनदेखा!

    इसमें बताया गया, 'पिक्चर हाउस मीडिया लिमिटेड ने विभिन्न मसलों को पीछे छोड़ने और फिल्म उद्योग में सौहार्दपूर्ण संबंधों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही संगठनों ने कलाकारों से अनुबंध समझौतों का पालन करने को कहा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पिछले महीने हैदराबाद में श्रुति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था। इसमें एक अनाम फिल्म को लेकर हुए अनुबंध से मुकरने का आरोप लगाया गया था।

    इसे भी पढ़ें: इस पाक एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड के डर से कपिल शर्मा को नहीं किया किस!