Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फितूर' में अभिषेक नहीं चाहते थे कट्रीना और आदित्य का ये हॉट सॉन्ग

    निर्देशक अभिषेक कपूर को 'फितूर' की शूटिंग के दौरान काफी दखलंदाजी का सामना करना पड़ा, जिससे यह वैसी नहीं बन पाई जैसी वो चाहते थे।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 19 Feb 2016 12:45 PM (IST)

    नई दिल्ली। 'फितूर' सिर्फ फ्लॉप नहीं, बुरी तरह से पिटी है। इस असफलता पर अब फिल्म की टीम में आपसी लड़ाई शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि निर्देशक अभिषेक कपूर को 'फितूर' की शूटिंग के दौरान काफी दखलंदाजी का सामना करना पड़ा, जिससे यह वैसी नहीं बन पाई जैसी फिल्मकार चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शब्बीर अहलुवालिया दूसरी बार बने पापा, कांची कौल ने बेटे को दिया जन्म

    खबर है कि निर्माताअों के दबाव में ही 'पश्मिना' गाना रखा गया, जिसमें कट्रीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की हॉट कैमेस्ट्री देखने को मिली। अभिषेक कपूर इसके खिलाफ थे, क्योंकि उनकी पटकथा में यह कहीं भी फिट नहीं हो रहा था। पटकथा में तब्बू और कट्रीना के बिगड़े रिश्तों को बयान करने वाले भी कुछ सीन थे, जिन्हें एडिट करवा दिया गया। अभिषेक कपूर के करीबी सूत्र बताते हैं, 'उन्होंने जो पटकथा लिखी थी, वो सिर्फ कट्रीना और आदित्य की प्रेम कहानी नहीं थी। इसमें और भी बहुत कुछ था। निर्देशक चाहते थे कि यह फिल्म वैसी बने, जैसा उपन्यास लिखा गया था। जबकि यह हो नहीं पाया।'

    क्या शाहिद और मीरा ने कर ली मम्मी-पापा बनने की तैयारी?

    फिल्म की मार्केटिंग को लेकर भी बातें हो रही हैं कि टीम जानती ही नहीं थी कि इसे प्रमोट कैसे किया जाना है। फिल्म के फ्लॉप होने से निर्माता यूटीवी को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है। यूटीवी के कर्ताधर्ता अादित्य के भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं, जो विद्या बालन के पति भी हैं।