बॉक्स ऑफिस पर होगी करीना-सैफ की भिड़ंत
शादी के बाद करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच भले ही कोई तकरार न हुई हो, लेकिन ऑन स्क्रीन दोनों में अपने करियर को लेकर मलाल पैदा होता दिखाई पड़ रहा है। ...और पढ़ें

मुंबई। शादी के बाद करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बीच भले ही कोई तकरार न हुई हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों का आमना-सामना होने वाला है।
पढ़ें : अपनी बेगम के नाम पर फिल्म प्रमोशन कर रहे हैं सैफ
चर्चा है कि अपनी फिल्मों को रिलीज को लेकर करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान के बीच जरा सी खींचतान हो सकती है। करीना कपूर की फिल्म 'गोरी तेरे प्यार' में और सैफ अली खान की फिल्म 'बुलेट राजा' नवंबर में एक हफ्ते के अंतराल में रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों में इसे लेकर मनमुटाव होना जायज है। हालांकि अब तक ऐसी कोई बात नहीं हुई है।
गौरतलब है कि दोनों अपनी-अपनी फिल्मों के प्रमोशन में जुटे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों फिल्में एक हफ्ते के अंतराल में बॉक्स ऑफिस पर आ रही है इसलिए शायद दोनों में कुछ विवाद छिड़ सकता है। हालांकि इससे पहले सैफ अली खान ने कभी भी करीना कपूर की प्रोफेशनल लाइफ में हस्तक्षेप नहीं किया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।