Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटिंग हो या मीटिंग, बेटे तैमूर को साथ रखेंगी मॉम करीना

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jul 2017 10:02 PM (IST)

    'वीरे दी वेडिंग' में करीना के अलावा स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया मुख्य किरदार निभाने जा रही हैं।

    शूटिंग हो या मीटिंग, बेटे तैमूर को साथ रखेंगी मॉम करीना

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करीना कपूर अपने काम के साथ-साथ अपनी मदरहुड को भी खूब एन्जॉय कर रही हैं। अब जबकि वह अपनी अगली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। उन्होंने तय किया है कि वह तैमूर को अपने साथ ही रखेंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, खुद करीना ने कहा है कि वह शूटिंग पर तैमूर को साथ ही लेकर जायेंगी। चूंकि वह अधिक देर के लिए तैमूर को खुद से अलग नहीं कर सकती हैं। इसलिए वह अब जहां भी जायेंगी, उनका इस बात को लेकर खास ध्यान होगा कि तैमूर उनकी नज़रों से दूर न रहे। करीना 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि जैसे यह कहानी उनकी रियल लाइफ की ही है। रियल लाइफ में भी करीना मलायका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा और अपनी बहन करिश्मा के साथ काफी एन्जॉय करती हैं। ऐसे में इस फिल्म में भी वह चार सहेलियों वाली फिल्म कर रही हैं। करीना ने फिल्म के प्लॉट के बारे में भी यह राज़ खोल दिया है कि फिल्म की कहानी में करीना के किरदार की शादी में उनकी बाकी सहेलियां आयेंगीं और वहां क्या धमाल होगा, कहानी इसी बात के इर्द-गिर्द घूमेगी।

    यह भी पढ़ें: 'मुबारकां' और 'जुड़वा' जैसी फ़िल्में नहीं, ये हैं इंडस्ट्री के 7 रियल लाइफ जुड़वा

    फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में करीना के अलावा स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया मुख्य किरदार निभाने जा रही हैं। फिल्म में करीना पॉजीटिव फ्रेंड की भूमिका में होंगी।