Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुबारकां' और 'जुड़वा' जैसी फ़िल्में नहीं, ये हैं इंडस्ट्री के 7 रियल लाइफ जुड़वा

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jul 2017 10:42 AM (IST)

    जुड़वा थीम का ये ख़ुमार केवल फ़िल्मों तक ही सीमित नहीं है, टेलीवुड में जुड़वा थीम को लेकर तो जी टीवी पर एक नए शो 'इंडियाज बेस्ट जुड़वा' का प्रसारण भी शुरू होने जा रहा है।

    'मुबारकां' और 'जुड़वा' जैसी फ़िल्में नहीं, ये हैं इंडस्ट्री के 7 रियल लाइफ जुड़वा

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों जुड़वा थीम पर कई फ़िल्में बन रही हैं। जहां 'मुबारकां' में अर्जुन कपूर जुड़वा किरदार में नजर आने वाले हैं, वहीं वरुण धवन भी फ़िल्म 'जुड़वा 2' में डबल रोल में नज़र आयेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुड़वा थीम का ये ख़ुमार केवल फ़िल्मों तक ही सीमित नहीं है, टेलीवुड में जुड़वा थीम को लेकर तो जी टीवी पर एक नए शो 'इंडियाज बेस्ट जुड़वा'  का प्रसारण भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में एक नजर कुछ रियल जुड़वा स्टार्स पर और किड्स पर भी डाल लेतें हैं-

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन फ़िल्मों में हैं 10 से ज्यादा गाने, SRK की 'जब हैरी मेट सेजल' भी है शामिल

    1.रघु राम- राजीव

    रघु राम और राजिव, रघु-राजीव के नाम से जाने जाते हैं और रियल लाइफ में ये जुड़वा भाई ही हैं और वह भी आइडेंटिकल ट्विन्स। जी टीवी के इस नए शो 'इंडियाज़ बेस्ट जुड़वा' में भी दोनों साथ ही नज़र आने वाले हैं। इससे पहले भी दोनों ने एमटीवी रोडीज़ में एक साथ जजिंग की थी।

    2. करणवीर बोहरा के किड्स

    हाल ही में करणवीर बोहरा के घर में ट्विन्स किड्स की एंट्री हुई है। ख़ास बात यह है कि उनके घर दोनों ही बेबी गर्ल आयी हैं और ये दोनों भी आईडेंटिकल ट्विन्स ही हैं। करण ने इनका नाम राया और वियाना रखा है। बता दें कि करणवीर भी जी टीवी के अनोखे शो 'इंडियाज़ बेस्ट जुड़वा' का हिस्सा हैं और इसकी वजह है कि वो खुद ट्विन्स बच्चों के पिता हैं।

    3. हितेन तेजवानी और गौरी के किड्स

    कुटुंब की हिट जोड़ी हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान भी ट्विन्स बच्चों के माता-पिता हैं। जी हां, गौरी और हितेन बेटे निवान और बेटी कात्या के माता-पिता हैं और ये दोनों भी ट्विन्स बच्चों की लिस्ट में शामिल होतें हैं। हितेन और गौरी दोनों ही टीवी के चर्चित चेहरों में से एक रहे हैं और अब इनके ट्विन्स भी कम सुर्खियां नहीं बटोर रहे।

    4. कृष्णा अभिषेक-करण जोहर

    कृष्णा अभिषेक और करण जोहर हाल ही में सरोगेसी के माध्यम से पिता बने हैं। दोनों के घर में ट्विन्स बच्चों का आगमन हुआ है। जहां कृष्णा बेबी बॉयज़ के पिता बने हैं, वहीं करण के घर में बेबी बॉय यश और बेबी गर्ल रूही का आगमन हुआ है।

    5. लव-कुश

    शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव और कुश भी ट्विन्स हैं। दोनों का जन्म 3 जून को हुआ था। लव् कुश दोनों सोनाक्षी सिन्हा के भाई हैं। खबरें हैं कि जल्द ही दोनों भाई एक फ़िल्म में साथ नज़र आए वाले हैं। हालांकि, लव ने 'सदियां' नामक फ़िल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, फ़िल्म ख़ास कामयाब नहीं रही।

    6. मान्यता दत्त-संजय दत्त के ट्विन्स

    संजय दत्त और मान्यता भी ट्विन्स बच्चों के पेरेंट्स हैं। शाहरान और इकरा दोनों ही संजय की आंखों के तारे हैं। संजय दोनों के साथ हाल ही हॉलिडे मना कर लौटे हैं।

    7. सेलिना जेटली

    सेलिना जेटली भी ट्विन्स बच्चों की ही मां हैं। उन्होंने अपने ट्विन्स बच्चों का नाम विंस्टन और विराज रखा है और तो और वो अब फिर से प्रेग्नेंट हैं और इस बार फिर ट्विन्स बच्चों को जन्म देने वाली हैं।