ये क्या! बेबो नहीं रखेंगी 'करवा चौथ' का व्रत
'मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए भूखे रहने की जरूरत नहीं है। मैं सैफ के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखूंगी। बल्कि आज के इस दिन को मैं खाकर, काम करके औ ...और पढ़ें

मुंबई। 'मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए भूखे रहने की जरूरत नहीं है। मैं सैफ के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखूंगी। बल्कि आज के इस दिन को मैं खाकर, काम करके और इंज्वाय करके बिताना चाहती हूं।' ये शब्द खुद करीना का है। जी हां छोटे नवाब सैफ अली खान की पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान ने करवा चौथ का व्रत रखने से साफ मना कर दिया है।
पढ़ें : शिल्पा के लिए राज कुंद्रा रखेंगे करवा चौथ
मुंबई में एक ज्वैलरी शो रूम के उद्घाटन समारोह में पहुंची करीना ने कहा कि वे ऐसे व्रत नहीं रखती हैं। जहां अपने प्यार को साबित करना पड़े। उन्होंने कहा कि वे आज के दिन खा पीकर बिताना चाहती हैं। आपको याद हो पिछले साल करीना कपूर की शादी सैफ अली खान से हुई है। करीना ने कहा कि वे अपनी सैलरी के पहले चेक से ज्वैलरी खरीदती हैं। उनका पहला क्रश और प्यार गहने हैं। उधर, अगर हम शिल्पा शेंट्टी की बात करें तो वे आज के दिन व्रत भी रखेंगी और शूटिंग भी करेंगी। उनके साथ उनके पति राज कुंद्रा भी ये व्रत करेंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।