Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..और करीना कपूर ने जीत लिया अपने हेयरड्रेसर का दिल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Feb 2014 11:15 AM (IST)

    बॉलीवुड स्टार और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर अपने साथ काम करने वालों का पूरा ख्याल रखती हैं। ये बात तब साफ हुई, जब उन्होंने अपने हेयरड्रेसर के बर्थडे पर सरप्राइज पार्टी का प्लान बनाया।

    मुंबई (सोनाली जोशी पिटाले)। बॉलीवुड स्टार और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर अपने साथ काम करने वालों का पूरा ख्याल रखती हैं। ये बात तब साफ हुई, जब उन्होंने अपने हेयरड्रेसर के बर्थडे पर सरप्राइज पार्टी का प्लान बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : करीना के बाद रितिक ने भी छोड़ा शुद्धि का दामन

    करीना कपूर महबूब स्टूडियो में अपने किसी कमर्शियल ऐड की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी दौरान उनके हेयरड्रेसर पॉम्पी का बर्थडे था। बेबो ने पॉम्पी को सरप्राइज देने के लिए एक बर्थडे पार्टी का प्लान किया। जिसमें करीना ने पॉम्पी के सभी दोस्तों को बुलाया और उसका ही मनपसंद खाना ऑर्डर किया। पॉम्पी को इसकी कोई खबर नहीं थी।

    पढ़ें : फिल्म स्टूडियो में नहीं बदलेगा पटौदी पैलेस

    बताया जाता है कि पॉम्पी कई सालों से करीना के साथ हैं। करीना और पॉम्पी काफी करीब हैं। वे हर शूटिंग में करीना के साथ रहते हैं। करीना के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पॉम्पी को जब करीना ने फोन करके बुलाया तो वे ना नहीं कर सके और आ गए। इसके बाद करीना ने उनके लिए एक केक भी मंगवाया और पॉम्पी के इस खास दिन को और भी खास बना दिया। करीना ने अपनी इस कोशिश से अपने सारे स्टाफ को खुश कर दिया।