Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सरहद पार जाना चाहती हैं करीना कपूर

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Aug 2015 12:32 PM (IST)

    करीना कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर बनी है। पाकिस्तान से करीना का भी कनेक्शन है। दरअसल, करीना के पति सैफ अली खान के कई रिश्तेदार वहां रहते हैं। करीना अभी तक पाकिस्तान नहीं गई हैं, लेकिन एक बार वहां जाने की ख्वाहिश

    मुंबई। करीना कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर बनी है। पाकिस्तान से करीना का भी कनेक्शन है। दरअसल, करीना के पति सैफ अली खान के कई रिश्तेदार वहां रहते हैं। करीना अभी तक पाकिस्तान नहीं गई हैं, लेकिन एक बार वहां जाने की ख्वाहिश रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर-दीपिका की पार्टी में पहुंचकर कट्रीना ने किया 'तमाशा'

    दरअसल, करीना कपूर ने सैफ अली खान से पाकिस्तानी रिश्तेदारों और वहां के खानपान की खूब तारीफें सुन रखीं हैं। वे बताती हैं, ‘बहुत बार पाकिस्तान से बुलावा आया है। सैफ के परिवार के कई लोग लाहौर में हैं। मैं भी वहां जाने की ख्वाहिशमंद हूं। मुझे वहां का खान-पान बहुत पसंद हैं। बहुत लोग कहते हैं कि हमारी फैन फॉलोइंग वहां पर बहुत है। अभी वहां जाने का कोई प्लान नहीं बना है लेकिन मैं वहां जाना पसंद करूंगी।’

    करीना ने कॉमर्शियल हो या ऑफबीट, सभी प्रकार की फिल्मों में अपना लोहा मनवाया है। शादीशुदा होने के बावजूद वे डिमांड में बनी हैं। इन दिनों नायिका प्रधान फिल्मों को खासा पसंद किया जा रहा है। ऐसी फिल्मों के चयन को लेकर करीना कहती हैं, ‘जब तक कंटेंट अच्छा नहीं होगा, मैं हीरोइन ओरिएंटेड फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहूंगी। हाल में रिलीज ‘तनु वेड्स मनु रिटन्र्स’ जैसी फिल्में कंटेंट की वजह से ही हिट हुई हैं। हालांकि ऐसी फिल्मों की संख्या गिनती की है। ‘चमेली’ हो या ‘हीरोइन’ मैं स्क्रिप्ट पर ही फोकस करती हूं। अगर स्क्रिप्ट मुझे पसंद आती है तभी फिल्म करती हूं।’

    यादगार रहा 15 सालों का सफर - अभिषेक बच्चन