Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर ने किया खुलासा, क्या होगा उनके बेबी का नाम!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 04:00 PM (IST)

    करीना ने इस इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि सैफ उन्हें प्रिग्नेंट ही देखना चाहते हैं, क्योंकि इस रूप में करीना सैफ को अच्छी लगती हैं।

    मुंबई। शाहिद कपूर के बाद अब बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा सैफ अली खान और करीना कपूर के बेबी को लेकर है। सबकी नजरें इस शाही जोड़ी पर लगी हुई हैं। शाहिद ने तो अपने बेबी का नाम मीशा रखा है, लेकिन सैफ और करीना के बेबी का नाम क्या होगा? इसका खुलासा बेबो ने कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में करीना ने फैशन मैगजीन वोग के नए शो Vogue BFFs के लिए इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू कमल सिद्धू ने लिया है। इसमें करीना ने बताया कि सैफ तो वाकई में अपने बेबी का सैफीना रखने की सोच रहे हैं। इस इंटरव्यू में करीना के दोस्त डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उनके साथ दिख रहे हैं।

    समंदर में बिकनी पहनकर उतरीं सोनाक्षी सिन्हा, देखें तस्वीर

    Video: Watch the sneak peak into Vogue BFF interview of Kareena and @manishmalhotra05 "Saif keeps making fun and saying yeahh we named our child Saifeena" "Saif also said I love you more pregnant. You just have to continue pregnant. I was like Oh God Noo! #Kareena #KareenaKapoor #Bollywood

    A video posted by Kareena Kapoor Khan Fc (@kareenakapoorupdates) on

    करीना ने इस इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि सैफ उन्हें प्रिग्नेंट ही देखना चाहते हैं, क्योंकि इस रूप में करीना सैफ को अच्छी लगती हैं। अब तो आप समझ गए होंगे, कि सैफ का सेंस ऑफ ह्यूमर कितने कमाल का है। जहां तक सैफीना की बात है, तो इस कपल को ये नाम मीडिया ने उस वक्त दिया था, जब ये डेट कर रहे थे। वैसे सैफीना के बेबी के असली नाम का इंतजार हमें भी रहेगा। करीना दिसंबर में बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं।