करीना कपूर ने किया खुलासा, क्या होगा उनके बेबी का नाम!
करीना ने इस इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि सैफ उन्हें प्रिग्नेंट ही देखना चाहते हैं, क्योंकि इस रूप में करीना सैफ को अच्छी लगती हैं।
मुंबई। शाहिद कपूर के बाद अब बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा सैफ अली खान और करीना कपूर के बेबी को लेकर है। सबकी नजरें इस शाही जोड़ी पर लगी हुई हैं। शाहिद ने तो अपने बेबी का नाम मीशा रखा है, लेकिन सैफ और करीना के बेबी का नाम क्या होगा? इसका खुलासा बेबो ने कर दिया है।
हाल ही में करीना ने फैशन मैगजीन वोग के नए शो Vogue BFFs के लिए इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू कमल सिद्धू ने लिया है। इसमें करीना ने बताया कि सैफ तो वाकई में अपने बेबी का सैफीना रखने की सोच रहे हैं। इस इंटरव्यू में करीना के दोस्त डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उनके साथ दिख रहे हैं।
समंदर में बिकनी पहनकर उतरीं सोनाक्षी सिन्हा, देखें तस्वीर
करीना ने इस इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि सैफ उन्हें प्रिग्नेंट ही देखना चाहते हैं, क्योंकि इस रूप में करीना सैफ को अच्छी लगती हैं। अब तो आप समझ गए होंगे, कि सैफ का सेंस ऑफ ह्यूमर कितने कमाल का है। जहां तक सैफीना की बात है, तो इस कपल को ये नाम मीडिया ने उस वक्त दिया था, जब ये डेट कर रहे थे। वैसे सैफीना के बेबी के असली नाम का इंतजार हमें भी रहेगा। करीना दिसंबर में बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।