Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समंदर में बिकिनी पहनकर उतरीं सोनाक्षी सिन्हा, देखें तस्वीर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 07:21 AM (IST)

    सोनाक्षी इस वक्त 'नूर' की शूटिंग कर रही हैं, जो पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज के नॉवल 'कराची यू आर किलिंग मी' पर आधारित है।

    मुंबई। 'अकीरा' के लिए दिन-रात एक करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा छुट्टियां मना रही हैं। सोना सेशेल्स में हैं, और वहां की नेचुरल ब्यूटी का लुत्फ उठा रही हैं।

    सोना ने सेशेल्स वेकेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इनमें से एक तस्वीर में सोनाक्षी बिकनी पहनकर समंदर में खड़ी नजर आ रही हैं। सोना ने इस तस्वीर पर लिखा है कि इस तरह के मंडे ब्लूज उन्हें पसंद आते हैं। सिर्फ समंदर और मैं। सोना की बातों से लग रहा है कि इस छुट्टी का उन्हें कितनी बेसब्री से इंतजार रहा होगा। अकीरा के लिए सोनाक्षी कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलियाना डिक्रूज इसलिए नहीं बनीं धोनी की बीवी

    The kind of #mondayblues i like. Just the sea and me. Pure bliss. #waterbaby for life! #sonastravels #seychelles #enchantedislandresort #JAResorts @jaresorts

    A photo posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

    सोनाक्षी इस वक्त 'नूर' की शूटिंग कर रही हैं, जो पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज के नॉवल 'कराची यू आर किलिंग मी' पर आधारित है। सोना फिल्म में जर्नलिस्ट के रोल में हैं, जिसके एडवेंचर फिल्म में दिखाए जाएंगे।