5 दिनों के लिए कमरे में बंद होंगे अर्जुन और करीना!
आर. बाल्कि की पिछली फिल्म 'षमिताभ' में अमिताभ बच्चन और धनुष जैसे स्टार्स होने के बावजूद ये बॉक्स-ऑफिस पर चल नहीं सकी। लगता है कि इस वजह से बाल्कि अपनी अगली फिल्म के लिए कोई भी जोखिम मोल नहीं लेना चाहते। उनकी अगली फिल्म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर
मुंबई। आर. बाल्कि की पिछली फिल्म 'षमिताभ' में अमिताभ बच्चन और धनुष जैसे स्टार्स होने के बावजूद ये बॉक्स-ऑफिस पर चल नहीं सकी। लगता है कि इस वजह से बाल्कि अपनी अगली फिल्म के लिए कोई भी जोखिम मोल नहीं लेना चाहते।
सलमान के बाद संजय दत्त ने भी छोड़ी 'शुद्धि'!
उनकी अगली फिल्म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर एक शादीशुदा कपल के रोल में नजर आएंगे। कभी यंग एक्टर्स के साथ काम करने से बचने वाली करीना बाल्कि के लिए ये फिल्म करने को राजी हो गईं।
खबर है कि बाल्कि ने करीना और अर्जुन को अपने ऑफिस के एक कमरे में बंद करने की भी मंजूरी ले ली है ताकि दोनों जमकर बहस कर सकें।
जी हां, आपने सही सुना। एक अखबार की खबर के मुताबिक बाल्कि चाहते थे कि दोनों एक कपल की तरह लड़ाई करना सीखें क्योंकि फिल्म में ऐसे कई सीन्स होंगे जिसमें दोनों के बीच काफी झगड़े होंगे।
क्या शाहिद की शादी में शरीक हो पाएंगी सोनाक्षी!
खबरों की मानें तो दोनों को पूरे पांच दिनों के लिए एक कमरे में बंद कर दिया जाएगा ताकि दोनों सही तरह से झगड़ सकें। बाल्कि खुद दोनों के लिए ट्रेनिंग सेशन रखवा रहे हैं।
करीना फिल्म में एक कामकाजी महिला का किरदार निभाएंगी जबकि उनके पति का रोल करने जा रहे अर्जुन घर बैठे आदमी की भूमिका में होंगे।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।