क्या सोनाक्षी को अपनी शादी में बुलाएंगे शाहिद?
बॉलीवुड इंडस्ट्री में आजकल शाहिद कपूर और दिल्ली की मीरा राजपूत की शादी को लेकर खासी चर्चा चल रही है। खबर है कि दोनों छोटे से समारोह में शादी करेंगे जिसमें उनके परिवार और सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। फिल्म 'आर. राजकुमार' में शाहिद कपूर के साथ काम कर
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में आजकल शाहिद कपूर और दिल्ली की मीरा राजपूत की शादी को लेकर खासी चर्चा चल रही है। खबर है कि दोनों छोटे से समारोह में शादी करेंगे जिसमें उनके परिवार और सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।
नीरजा भनोट की मां बनीं शबाना आजमी का फर्स्ट लुक आया सामने
फिल्म 'आर. राजकुमार' में शाहिद कपूर के साथ काम कर चुकी और उनके साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में रही सोनाक्षी सिन्हा ने शरारती अंदाज में कहा, 'अगर शाहिद मुझे अपनी शादी में ग्रीस बुलाते हैं तो मैं जरूर जाऊंगी। कौन नहीं जाना चाहेगा?'
जब सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या उन्होंने शाहिद को इसके लिए बधाई दी है तो उन्होंने कहा, 'हां, हां बिलकुल, हाल ही में जब हम एक इवेंट में मिले थे तो मैंने उन्हें बधाई दी थी। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। उनके लिए शादी करने का ये सबसे सही समय है।'
लगता है कि शाहिद की शादी से सोनाक्षी कुछ ज्यादा ही खुश हैं!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।