Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही चलता रहा तो 'शुद्धि' में काम नहीं करेंगी करीना

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2014 02:49 PM (IST)

    लगता है रितिक रोशन के जीवन में आए उतार-चढ़ाव का असर अब उनके करियर पर भी होने लगा है। उनकी फिल्म 'शुद्धि' की शूटिंग पिछले डेढ़ साल से टाल दी जा रही है। कभी उनके और सुजैन के अलगाव की वजह

    मुंबई। लगता है रितिक रोशन के जीवन में आए उतार-चढ़ाव का असर अब उनके करियर पर भी होने लगा है। उनकी फिल्म 'शुद्धि' की शूटिंग पिछले डेढ़ साल से टाल दी जा रही है। कभी उनके और सुजैन के अलगाव की वजह से तो कभी उनकी ब्रेन सर्जरी के कारण। फिल्म की शूटिंग अब तक शुरू नहीं हो पा रही है। अब तो फिल्म की हीरोइन करीना कपूर खान ने भी फिल्म में काम करने को लेकर संशय जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म से बाहर हुईं बेबो

    करीना ने हालिया एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें खुद भी नहीं समझ आ रहा है कि आखिर कब इस फिल्म पर काम शुरू होगा। बार-बार फिल्म की शूटिंग डेट टाली जा रही है। उन्होंने कहा, 'ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि मैं इस फिल्म में काम करुंगी या नहीं। जब फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा तब देखा जाएगा।' उन्होंने बताया कि फिलहाल रितिक अपनी फिल्म 'बैंग बैंग' को लेकर व्यस्त हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म साल 2015 तक शायद रिलीज हो जाए।

    इस फिल्म के निर्माता करण मल्होत्रा हैं और निर्देशक करण जौहर हैं। कुछ समय पहले खबरें आ रही थीं कि करीना कपूर के बदले फिल्म में दीपिका को लिया जाएगा, लेकिन करण मल्होत्रा ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर