Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म से करीना हुई बाहर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Dec 2013 02:38 PM (IST)

    अभिनेता रितिक रोशन और करीना कपूर को लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर देखने की हसरत अब पूरी नहीं हो पाएगी। खबर है कि फिल्म शुद्धि के निर्देशक करण मल्होत्रा फिल्म में करीना की जगह दीपिका पादुकोण को लेने पर विचार कर रहे हैं। शुद्धि बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है, जो 150 करोड़ की लागत से बनेगी।

    मुंबई। अभिनेता रितिक रोशन और करीना कपूर को लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर देखने की हसरत अब पूरी नहीं हो पाएगी। खबर है कि फिल्म शुद्धि के निर्देशक करण मल्होत्रा फिल्म में करीना की जगह दीपिका पादुकोण को लेने पर विचार कर रहे हैं। शुद्धि बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है, जो 150 करोड़ की लागत से बनेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक और करीना 12 साल पहले फिल्म कभी खुश कभी गम में एक साथ दिखाई दिए थे, इसके बाद दोनों कभी साथ नहीं आए। निर्माता निर्देशक करण जौहर काफी प्रयासों के बाद शुद्धि में रितिक और करीना को साथ काम करने के लिए मना पाए थे। लेकिन करीना की फिल्म गोरी तेरे प्यार में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाने के बाद मल्होत्रा ने किसी दूसरी अभिनेत्री के नाम पर विचार करना ही सही समझा। वैसे भी बॉलीवुड में उगते सूरज को सभी सलाम करते हैं और इस समय दीपिका का सितारा चमक रहा है।

    ये है बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर