Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Oct 2013 03:50 PM (IST)

    करण जौहर अपनी फिल्म कभी खुशी कभी गम की ऋतिक-करीना की सुपरहिट जोड़ी को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट शुद्धि में लेकर आ रहे हैं। कभी खुशी कभी गम, मुझसे दोस्ती करोगे, यादें और मैं प्रेम की दीवान हूं जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके ऋतिक और करीना बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म में काम करेंगे। शुद्धि 150 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी और करण मल्होत्रा इसे निर्देशित करेंगे।

    मुंबई (असिरा तरन्नुम)। करण जौहर अपनी फिल्म कभी खुशी कभी गम की ऋतिक-करीना की सुपरहिट जोड़ी को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट शुद्धि में लेकर आ रहे हैं। कभी खुशी कभी गम, मुझसे दोस्ती करोगे, यादें और मैं प्रेम की दीवान हूं जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके ऋतिक और करीना बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म में काम करेंगे। शुद्धि 150 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी और करण मल्होत्रा इसे निर्देशित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : अगर करीना बनाएंगी सिक्स पैक तो ऋतिक क्या करेंगे?

    इस फिल्म में ऋतिक रोशन और करीना कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। सूत्रों ने बताया कि फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा इस फिल्म की शूटिंग भोपाल में करना चाहते हैं। इससे पहले वे कई बार भोपाल जा चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने शूट करने के लिए जगह भी चुन ली है। आपको बता दें कि ये फिल्म बॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म बनेगी। इससे पहले एंथनी डिसूजा की फिल्म 'ब्लू' और शाहरुख की फिल्म 'रा वन' ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाई थी, लेकिन इस फिल्म ने सारे रिकार्ड तोड़ने का इरादा बनाया है।

    करण मल्होत्रा ने बताया कि फिल्म के लिए भोपाल की खूबसूरत झीलों को चुना गया है। ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी। फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू करने की योजना है। हालांकि अब तक इसकी मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि प्रोडक्शन हाउस पर फिल्म का बजट निर्भर करता है। (मिड डे)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर