Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ-करीना बच्‍चे तो पैदा करना चाहते हैं, मगर...!

    करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को तीन साल हो गए। ऐसे में दोनों से बच्‍चे को लेकर सवाल पूछा जाना लाजिमी है। हाल ही में करीना कपूर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि वो अपना परिवार बढाएंगी, लेकिन इतनी जल्‍दी भी नहीं।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 17 Jun 2015 05:24 PM (IST)

    मुंबई। करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को तीन साल हो गए। ऐसे में दोनों से बच्चे को लेकर सवाल पूछा जाना लाजिमी है। हाल ही में करीना कपूर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपना परिवार बढाएंगी, लेकिन इतनी जल्दी भी नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमालय की वादियों में क्या कर रही हैं राधिका आप्टे?

    एक अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या वो खुद के बच्चों के बारे में कुछ सोच रही हैं? करीना कपूर ने कहा, ' बिल्कुल, हमने परिवार को आगे बढ़ाने की योजना बना रखी है, लेकिन यह केवल हमारे दिमाग में ही है।'

    उन्होंने आगे कहा, 'परिवार में तो अभी इस बारे में बात भी शुरू नहीं हुई है। हम अभी अपने रिश्ते का मजा ले रहे हैं। हम अपने करियर में भी खूब व्यस्त हैं। मैं हर मामले में लालची हूं और मातृत्व के मामले में भी हूं। अभी मेरे पास इस बात का जवाब नहीं है कि यह सुख मुझे कब मिलेगा।'

    तय हो गई 'दिलवाले' की रिलीज डेट

    वहीं इन दिनों खूब छुटि्टयां मनाने की बात पर करीना कपूर ने कहा, 'मैं और सैफ जब से मिले हैं, यही करते आ रहे हैं। हम खूब मेहनत में भरोसा करते हैं और साथ वक्त विताने के मामले में भी हम कोई समझौता नहीं करते हैं। पति और पत्नी के रूप में हमारा उद्देश्य केवल साथ में वक्त बिताना ही है। मैं आपको पहले भी बता चुकी हूं कि मैं बेहद लालची हूं, अच्छी फिल्मों के साथ मुझे पति का खूब वक्त भी चाहिए।'